पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार (31 मार्च) को अपनी आवाम को सम्बोधित करते हुए भारत की विवादित पत्रकार बरखा दत्त की किताब का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने अमेरिका पर भी अपनी सरकार के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है। इमरान खान द्वारा यह भाषण तब दिया गया जब वो अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्ता गँवाने की कगार पर खड़े हैं।
बरखा दत्त के बारे में बोलते हुए इमरान खान ने कहा, “बरखा दत्त की किताब में है कि वो (नवाज़ शरीफ) नेपाल के अंदर नरेंद्र मोदी से छुप-छुप कर मिल रहे थे। अपनी ही फ़ौज से बचने के लिए।”
Imran Khan during his ‘Address to Nation’ today quoted Barkha Dutt’s book where it was written Nawaz Sharif secretly met Narendra Modi in Nepal to save himself from their Army 😂 pic.twitter.com/O0O2UoNVK8
— Koustuv 🇮🇳 (@srdmk01) March 31, 2022
वहीं अमेरिका के बारे में इमरान ने कहा, “हमें 7-8 मार्च को अमेरिका की तरफ से एक मैसेज आता है। उस मैसेज में पहले से लिखा था कि पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने वाला है। जबकि तब ऐसा कुछ हुआ भी नहीं था। इसका मतलब ये हुआ कि जो कुछ भी हो रहा उसमें इनके (विपक्ष) के लोगों की पहले से बाहर के लोगों से चर्चा हो रही थी। अमेरिका का वो मैसेज पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि सिर्फ मेरे खिलाफ है। वो (अमेरिका) खुद को पाकिस्तान से गुस्सा होना बताते हैं और कहते हैं कि अगर इमरान खान विश्वास मत हार जाता है तब हम पाकिस्तान को माफ़ कर देंगे। लेकिन अगर इमरान खान विश्वास मत जीत जाता है तब हमारे ताल्लुक खराब हो जाएँगे और पाकिस्तान को एक मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ेगा।”
Pakistan ‘No Confidence Motion’: PM Imran Khan’s ‘oops moment’ in live broadcast, names US as source of ‘letter’ then withdraws https://t.co/FXlgNXkmX2 pic.twitter.com/NRpSJvTGEM
— Economic Times (@EconomicTimes) April 1, 2022
इमरान ने आगे कहा, “एक निर्वाचित प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा लेटर? यह एक प्रामाणिक डॉक्यूमेंट है। हमारे राजदूत को ऐसा कहा गया। 22 करोड़ की हमारी कौम बताए कि क्या ये हमारी हैसियत है? मेरे रूस जाने की बात पर हमारी सरकार की सहमति थी। यूरोप के कई देश के नेता रूस गए थे लेकिन सिर्फ हमें ये बोला जा रहा है। जैसे कि हम उनके कोई नौकर हैं। अमेरिका की बातचीत उन लोगों से है जिनके जरिए यहाँ पाकिस्तान में साजिश हुई है। ये असल में वफादार गुलाम हैं।”
अमेरिका ने किया इमरान के आरोपों का खंडन
इमरान खान के आरोपों का खंडन करने हुए अमेरिका ने कहा, “हम पाकिस्तान के हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं। इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।”
We are closely following developments in Pakistan… when it comes to the allegations, there is no truth to them- US Official’s reaction on Pakistani Prime Minister Imran Khan’s “Slip of tongue” on #LetterGate threats.
— Shama Junejo (@ShamaJunejo) April 1, 2022
pic.twitter.com/Oqtw5aWdLA
पाकिस्तान के नेटीजेंस इस पूरे मामले को ट्विटर पर हैशटैग #LetterGate नाम से चला रहे हैं।