इंडोनेशिया में एक अविवाहित जोड़े को कार में एक-दूसरे को किस करना भारी पड़ा। लोगों के सामने उन पर खुलेआम कोड़े बरसाए गए। जब दोनों पर कोड़े बरसाए जा रहे थे, तब लोग इनकी तस्वीरें लेते रहे। जहाँ महिला की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है, वहीं पुरुष की उम्र 24 साल है। इन दोनों को एक कार पार्किंग में एक-दूसरे के करीब जाते हुए देखा गया, जिसके बाद प्रशासन को सतर्क किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
फिर दोनों पर 21-21 कोड़े बरसाए जाने की सज़ा सुनाई गई। ये घटना सुमात्रा द्वीप स्थित बुस्तानल सलातीन कॉम्प्लेक्स की है। कोड़े से पीटे के जाने के दौरान महिला जमीन पर गिर गई और बचाने के लिए चिल्लाने लगी, लेकिन लोग वहाँ फोटो-वीडियो लेते रहे। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी माइक लेकर खड़ा था, जो कोड़े बरसाए जाने वालों को निर्देश दे रहा था और साथ ही वहाँ मौजूद भीड़ को भी कुछ कह रहा था।
इस दौरान महिला एवं पुरुष को एक-एक कर के सज़ा दी गई। पहले तो इस जोड़े को 25-25 बार कोड़े से पीटे जाने की सज़ा सुनाई गई थी, लेकिन अंत में इसे घटा दिया गया। बंदा ऐसेह प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन सेक्शन के मुखिया ने कहा कि इन दोनों ने ‘जिनायत कानून’, अर्थात इस्लामी कानून का उल्लंघन किया है। दोनों को उले ली हार्बर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जब एक पुलिसकर्मी कार चेकिंग के दौरान वहाँ पहुँचा।
Unmarried couple are publicly whipped 21 times each for breaking Sharia law in Indonesia's Aceh district https://t.co/IX2BmMhTs8 pic.twitter.com/Srj27APLyb
— Daily Mail Online (@MailOnline) June 7, 2023
बता दें कि इंडोनेशिया में लगभग 90% लोग इस्लाम का अनुसरण करते हैं। वहाँ के कुछ राज्यों में इस्लामी कानून भी चलता है, जो केंद्रीय कानून को भी बाईपास कर सकता है। इसके तहत किसी जोड़े को सार्वजनिक जगहों पर करीब आना भी मना है। ‘शरिया पुलिस’ इसके बाद कार्रवाई करती है। इससे पहले अफगानिस्तान और सीरिया जैसी जगहों से भी ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनमें खासकर महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा हो।