Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजिनके बनाए रामलला अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान, उन्हें वीजा देने से...

जिनके बनाए रामलला अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान, उन्हें वीजा देने से अमेरिका ने किया इनकार: विश्व कन्नड़ सम्मेलन में मूर्तिकार अरुण योगीराज को होना था शामिल

मूर्तिकार अरुण योगीराज के परिजनों का कहना है कि उनकी पत्नी पहले भी अमेरिका की यात्रा कर चुकी हैं, जिससे इनकार करना अप्रत्याशित है, क्योंकि सभी व्यवस्थाएँ पहले से ही मौजूद थीं।

अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाकर पूरी दुनिया को हैरान कर देने वाले अरुण योगीराज को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया है। अमेरिका में वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले थे, लेकिन अमेरिका ने उनके वीजा अप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया है। अरुण योगीराज को विश्व कन्नड़ सम्मेलन में शामिल होना था।

रिपब्लिक की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज को अमेरिका ने वीजा से इनकार कर दिया है। अरुण योगीराज के पारिवारिक सूत्रों ने रिपब्लिक कन्नड़ को इसकी पुष्टि की है। योगीराज 30 अगस्त से 1 सितंबर 2024 तक रिचमंड, वर्जीनिया में ग्रेटर रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले 12वें AKKA विश्व कन्नड़ सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले थे। हालाँकि अमेरिका द्वारा वीजा देने से इनकार करने के बाद कार्यक्रम के आयोजकों को झटका लगा है।

अरुण योगीराज का वीजा अप्लिकेशन रिजेक्ट होने के बाद उनके परिजनों ने नाराजगी जताई है। परिजनों का कहना है कि यह उनकी अंतरराष्ट्रीय मान्यता और हाल ही में वैश्विक प्रदर्शन के बावजूद हुआ है। मूर्तिकार अरुण योगीराज के परिजनों का कहना है कि उनकी पत्नी पहले भी अमेरिका की यात्रा कर चुकी हैं, जिससे इनकार करना अप्रत्याशित है, क्योंकि सभी व्यवस्थाएँ पहले से ही मौजूद थीं। उनका एकमात्र उद्देश्य कार्यक्रम में शामिल होना और तुरंत वापस लौटना था।

परिजनों का कहना है कि अरुण योगीराज इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि ये अयोध्या के कार्यक्रम को पूरा करने के बाद ये उनकी पहली छुट्टी होती।

बताया जा रहा है कि राम लला की मूर्ति बनाने के लिए मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज के वीजा आवेदन को अस्वीकार करने के लिए अमेरिका ने कोई आधिकारिक कारण भी नहीं बताया है। योगीराज ने रिचमंड, वर्जीनिया में एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूटस ऑफ अमेरिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लगभग दो महीने पहले वीजा के लिए आवेदन किया था। हालाँकि, 10 अगस्त को बिना किसी कारण का हवाला दिए उनके आवेदन को कैंसल कर दिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -