Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइस्लाम में नहीं होता बच्चों का यौन शोषण, सवाल करना ही गलत: पाकिस्तान में...

इस्लाम में नहीं होता बच्चों का यौन शोषण, सवाल करना ही गलत: पाकिस्तान में पश्तून महिला पर भड़का जाकिर नाइक; पहले अनाथ लड़कियों को ‘बेटी’ बोलने पर हुआ था नाराज

नाइक ने आगे कहा, "बताइए कि कौन सी इस्लामिक किताब बाल यौन शोषण समर्थन करती है। मैं तो यह कहूँगा कि आपको ये कहना चाहिए कि आपका समाज इसे इस्लामिक मानता है, तब मैं आपकी बात समझूँगा। अभी जो आप कह रही हैं, उसे मैं ठीक नहीं मानता हूँ। आप गलत हैं और माँग करता हूँ कि अपनी टिप्पणी के लिए माफी माँगे।"

इस्लामी कट्टरपंथी जाकिर नाइक का पिछले दिनों पाकिस्तान में एक कार्यक्रम हुआ था। अब उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में जाकिर से एक खैबर पख्तूनख्वा की लड़की पीडोफिलिया को लेकर सवाल कर रही है। हालाँकि, नाइक उस लड़की का जवाब देने की बजाय उस पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल है।

वीडियो में पश्तून लड़की को अपना परिचय देने के बाद कहते सुना जा सकता है कि वो जहाँ पर रहती है वो बहुत इस्लामी सोसायटी है। औरतें भी इस्लामी नियम के हिसाब से रहती हैं और पुरुष भी। हर कोई जुमे पर मजहबी उपदेश सुनता है। बावजूद इसके वहाँ नशीली दवाओं की लत, बच्चों का यौन शोषण और व्यभिचार बढ़ गया है। लड़की पूछती है कि सब जानते हुए आखिर कोई उलेमा इस मामले पर कुछ क्यों नहीं बोलता। हमारा समाज फिर भी क्यों नीचे जा रहा है।

जाकिर नाइक इस सवाल को सुनने के बाद पहले लड़की पर तंज कसता है कि उसका सवाल ही सही नहीं। उसमें तकरार है क्योंकि उसके मुताबिक जो समाज इस्लामिक है वहा बच्चों का यौन शोषण हो ही नहीं सका। जाकिर कहता है,

“आपने कहा कि आपका समाज इस्लामिक है और आपके समाज में यौन शोषण हैं तो फिर ये विरोधाभास है। इस्लामिक माहौल में कोई बाल यौन शोषण नहीं हो सकता। इस्लाम में पीडोफिलिया (बच्चों से यौन संबंध) को गलत माना गया है। इसलिए यदि कोई मुसलमान है तो फिर वह पीडोफिलिया नहीं कर सकता है और यदि ऐसा करता है तो वह मुसलमान नहीं हो सकता। आपके सवाल का या तो पहला भाग गलत है या दूसरा हिस्सा…।”

नाइक ने आगे कहा, “बताइए कि कौन सी इस्लामिक किताब बाल यौन शोषण समर्थन करती है। मैं तो यह कहूँगा कि आपको ये कहना चाहिए कि आपका समाज इसे इस्लामिक मानता है, तब मैं आपकी बात समझूँगा। अभी जो आप कह रही हैं, उसे मैं ठीक नहीं मानता हूँ। आप गलत हैं और माँग करता हूँ कि अपनी टिप्पणी के लिए माफी माँगे।” आगे जाकिर ने कहा कि कितनी अजीब बात हैं लोग इस्लाम पर तोहमत लगा देते हैं लेकिन माफी नहीं माँगते हैं।

अनाथ लड़कियों को बेटी कहने पर भड़का नाइक

गौरतलब है कि इससे पहले जाकिर नाइक को पाकिस्तान स्वीट होम नाम के एनजीओ की ओर से एक कार्यक्रम में बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में उसे अनाथ लड़कियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करना था, लेकिन जैसे ही लड़कियों को मंच पर सम्मान के लिए बुलाया गया, वह वहाँ से नाराज होकर चला गया।

बाद में सामने आया कि लड़कियों को बेटी बुलाए जाने पर आपत्ति थी। ब्रिटेन में रहने वाले एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इम्तियाज महमूद ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान में जाकिर नाइक एक अनाथालय में था। जब छोटी अनाथ लड़कियों को शील्ड लेने के लिए मंच पर बुलाया गया तो वह शील्ड दिए बिना ही मंच से चला गया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -