असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने वामपंथी पत्रकार रोहिणी सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने पर जमकर लताड़ा। रोहिणी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के हालिया बयान के आधार पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया था और कहा था कि क्या भावनाएँ आहत करने के मामले में गुवाहटी में ओबामा के खिलाफ एफआईआर हो रही है।
रोहिणी ने पोस्ट में लिखा, “क्या भावनाएँ आहत करने के मामले में गुवाहटी में ओबामा के खिलाफ एफआईआर हो रही है। क्या असम पुलिस ओबामा को किसी फ्लाइट से पकड़ने और गिरफ्तार करने के लिए वाशिंगटन जा रही है?”
अब यह तो स्पष्ट नहीं है कि रोहिणी सिंह ने अलग से अपने पोस्ट में केवल गुवाहटी पुलिस का ही नाम क्यों लिया। लेकिन उनके इस पोस्ट पर असम सीएम ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
असम सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, “यहाँ कई हुसैन और ओबामा पहले से ही हैं। हमें वाशिंगटन जाने से पहले उनका ख्याल रखना चाहिए। असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के हिसाब से ही कार्रवाई करेगी।”
There are many Hussain Obama in India itself. We should prioritize taking care of them before considering going to Washington. The Assam police will act according to our own priorities. https://t.co/flGy2VY1eC
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 23, 2023
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमीरीकी संसद में भाषण देने से पहले गुरुवार को ओबामा ने सीएनएन को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में ओबामा पीएम मोदी के लिए बोल रहे थे कि हिन्दू बहुल भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा ध्यान देने योग्य है।
उन्होंने साक्षात्कार में बोला था, “पीएम मोदी को मैं अच्छे से जानता हूँ, अगर मेरी उनसे बात होती, तो मैं कहता कि अगर आप भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत किसी बिंदु पर बँटना होना शुरू कर देगा। हमने देखा है कि जब इस प्रकार के बड़े आंतरिक संघर्ष होने लगते हैं तो क्या होता है।”
Just sat down for an exclusive w/ President @BarackObama in Athens to discuss the future of democracy, at home & abroad. I asked how the US should engage with autocracies. Watch his response.
— Christiane Amanpour (@amanpour) June 22, 2023
Our interview and a conversation with 3 Obama Foundation leaders airs 10pET on @CNN. pic.twitter.com/vREoV62Rp5