मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी दी गई है। धमकी एक पाकिस्तानी नंबर से मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर आई है। इसमें दावा किया गया है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए 6 लोग भारत में मौजूद हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक संदिग्ध नौका बरामद की गई थी। नौका से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे।
मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर ने धमकी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार (19 अगस्त 2022) की रात ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को कुछ मैसेज मिले। इनमें आतंक फैलाने की बात करते हुए धमकी दी गई थी। मैसेज में यह दावा भी किया गया है कि धमकी भेजने वाले के कुछ साथी भारत में सक्रिय हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। महाराष्ट्र एटीएस के साथ जानकारी साझा की गई है। फणसालकर ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में यकीनी तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। एजेंसियों को अलर्ट कर ‘सागर कवच’ नाम से एक ऑपरेशन भी शुरू किया गया है।
Maharashtra | Last night, Mumbai’s traffic police control received some messages, talking about spreading terror, they were threatening. The texts mentioned that some of the threatener’s associates are also active in India: Mumbai CP Vivek Phansalkar https://t.co/yW4KWPRhJR pic.twitter.com/ey6ydmEVMa
— ANI (@ANI) August 20, 2022
रिपोर्टों के अनुसार मैसेज जिस नंबर से भेजा गया है, वह पाकिस्तान का लग रहा है। धमकी देने वाले ने कहा है कि लोकेशन ट्रेस करने पर बाहर का दिखाएगा। साथ ही कुछ नंबर भी शेयर किए हैं। मैसेज में अजमल कसाब, उदयपुर में कन्हैया लाल का सर काटने की घटना का भी जिक्र किया गया है।
रायगढ़ में मिली थी संदिग्ध नाव
इस धमकी के आने से पहले 18 अगस्त को रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन तालुके के हरिहरेश्वर में समुद्र से संदिग्ध नाव बरामद की गई थी। नाव में 3 एके-47 राइफल्स, कारतूस और कुछ कागजात मिले थे। महाराष्ट्र एटीएस अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।
Maharashtra ATS has registered a case against an unknown person under Arms Act. ATS has sought complete information about the people associated with the boat from the official channel: Maharashtra ATS
— ANI (@ANI) August 20, 2022
The suspected boat with 3 AK-47 rifles was seized off Raigad coast on Aug 18.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया था कि इस नौका का नाम लेडी हान है। इसका मालिक हाना लॉर्डऑर्गन नामक एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के पास है। उन्होंने हाई टाइड के कारण नाव के रायगढ़ तट पर आने की संभावना जताई थी।
रायगढ़ में मिली नाव आखिरी बार दुबई से रवाना हुई थी। 26 जून को इसने ओमान की खाड़ी में मदद की गुहार लगाई थी। हालाँकि इस घटना के पीछे आतंकी साजिश होने की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन एक तथ्य यह भी है कि 1993 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए साजो-सामान लेकर ‘बिस्मिल्लाह’ नाम की नौका रायगढ़ ही आई थी। रिपोर्टों के अनुसार 93 बम धमाकों से पहले दुबई में ही गुप्त मीटिंग हुई थी।