जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा के पास हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। दरअसल, विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद श्रीनगर स्थित भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इनमें एके-47 और गोला-बारूद शामिल हैं।
हथियारों का यह जखीरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से कुछ दिन पहले ही बरामद हुए हैं। दरअसल, पीएम मोदी आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जा रहे हैं। पीएम मोदी इस केंद्रशासित प्रदेश में 14 सितंबर और उसके बाद 19 सितंबर को चुनाव प्रचार करने के लिए पहुँचेंगे।
OP RAUTA, KERAN #Kupwara
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) September 11, 2024
Based on specific intelligence inputs, a joint operation by #IndianArmy & @JmuKmrPolice was launched in Keran Sector, Kupwara today. Searches in the indicated area have lead to the recovery of a very large cache of arms ammunition and explosives… pic.twitter.com/DSt9ePXBj5
इस अभियान को लेकर चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) ने लिखा, “विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर आज कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया। बताए गए क्षेत्र में तलाशी के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ है।
बरामद जखीरों के बारे में जानकारी देते हुए सेना ने आगे बताया, “इनमें AK 47, हैंड ग्रेनेड, RPG राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के लिए सामग्री और अन्य युद्ध-जैसे सामान शामिल हैं। मौजूदा सुरक्षा स्थिति और महत्वपूर्ण आगामी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी ताकत है।”
#Indianarmy
— Rising Star Corps_IA (@RisingStarCorps) September 11, 2024
OP KHANDARA
Two Terrorists Neutralised in the Ongoing Operation at Khandara #Kathua by Troops of Rising Star Corps. Operations in progress.@prodefencejammu@westerncomd_ia@adgpi@jmukmrPolice@ANI@ddnews_jammu@GreaterKashmir@DailyExcelsior1
इस बीच, भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार (11 सितंबर 2024) को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट में भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कॉर्प्स ने कहा, “राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों द्वारा खंडारा कठुआ में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन जारी है।”
बुधवार को ही बीएसएफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में उसका एक जवान घायल हो गया। भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि सुबह करीब 2:35 बजे बिना उकसावे की गोलीबारी का उसके जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।