Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाPM मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले भारी मात्रा में हथियार बरामद, AK47 और...

PM मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले भारी मात्रा में हथियार बरामद, AK47 और गोला-बारूद से लेकर IED तक शामिल: 2 आतंकी भी ढेर

इस बीच, भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार (11 सितंबर 2024) को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट में भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कॉर्प्स ने कहा, "राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों द्वारा खंडारा कठुआ में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन जारी है।"

जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा के पास हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। दरअसल, विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद श्रीनगर स्थित भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इनमें एके-47 और गोला-बारूद शामिल हैं।

हथियारों का यह जखीरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से कुछ दिन पहले ही बरामद हुए हैं। दरअसल, पीएम मोदी आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जा रहे हैं। पीएम मोदी इस केंद्रशासित प्रदेश में 14 सितंबर और उसके बाद 19 सितंबर को चुनाव प्रचार करने के लिए पहुँचेंगे।

इस अभियान को लेकर चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) ने लिखा, “विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर आज कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया। बताए गए क्षेत्र में तलाशी के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ है।

बरामद जखीरों के बारे में जानकारी देते हुए सेना ने आगे बताया, “इनमें AK 47, हैंड ग्रेनेड, RPG राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के लिए सामग्री और अन्य युद्ध-जैसे सामान शामिल हैं। मौजूदा सुरक्षा स्थिति और महत्वपूर्ण आगामी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी ताकत है।”

इस बीच, भारतीय सेना ने कहा कि बुधवार (11 सितंबर 2024) को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट में भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कॉर्प्स ने कहा, “राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों द्वारा खंडारा कठुआ में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन जारी है।”

बुधवार को ही बीएसएफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में उसका एक जवान घायल हो गया। भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि सुबह करीब 2:35 बजे बिना उकसावे की गोलीबारी का उसके जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -