जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सोमवार (29 मई 2023) की शाम दीपू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वे उधमपुर के रहने वाले थे। सर्कस में काम करते थे। उनकी हत्या के बाद आतंकी फरार हो गए। उनकी तलाश जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपू सर्कस में काम कर 6 लोगों का परिवार पालते थे। उनके पिता और भाई नेत्रहीन हैं। भाई की पत्नी और बच्चों की जिम्मेदारी भी उन पर ही थी। खुद दीपू की पत्नी गर्भवती हैं। दीपू अनंतनाग के जंगलात मंडी इलाके में रह रहे थे। यहाँ एक मेले में सर्कस चल रहा था। सर्कस कंपनी के साथ वे तीन महीने पहले ही अनंतनाग आए थे। सोमवार की रात बाइक सवार आतंकियों ने उन्हें गोली मारी और फरार हो गए। दीपू को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद पूरे इलाके को सील कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
#Terrorists fired upon one civilian namely Deepu R/O Udhampur working at private circus mela at amusement park near Janglaat Mandi in #Anantnag. He was taken to hospital where he succumbed to his injuries. Case registered, #investigation going on.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 29, 2023
दीपू घर का इकलौता कमाने वाला था। उधमपुर में रह रहे दीपू के भाई का कहना है, “हम बर्बाद हो गए हैं। चार साल से मेरी आँखें खराब हैं। मेरे पिता पहले से नेत्रहीन हैं। हम दोनों काम नहीं कर सकते। हमें न्याय चाहिए। आखिर हमारी क्या गलती थी?”
Udhampur, J&K | He was the sole breadwinner of the family. My eyes are defective for the last four years. My father is visually impaired, he can't work. We are completely destroyed. We want justice. What was our fault?: Brother of Deepu, a resident of Udhampur who was shot dead… pic.twitter.com/IPd58kEssX
— ANI (@ANI) May 30, 2023
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “उधमपुर के दीपू की हत्या की जानकारी पाकर स्तब्ध हूँ। अनंतनाग में काम कर वह परिवार के लिए 2 वक्त की रोटी जुटा रहा था। कश्मीर में टारगेट किलिंग्स पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है। भाजपा (BJP) कार्यकर्ता उधमपुर स्थित दीपू के घर में पहुँच गए हैं। उनके परिवार की पूरी सहायता की जाएगी।”
provide all possible help.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) May 30, 2023
While strongly condemning the killing of this youth from a poor family, it is strongly urged that strict security measures be enforced to prevent such target killings and also to act as deterrent against terror activities. 2/2
बता दें हाल का महीनों में कश्मीर में टारगेट किलिंग की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 26 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में संजय शर्मा नाम के हिंदू को मार दिया गया था। इस हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ग्रुप ने ली थी। पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के इशारे पर काम करने वाले इस टेरर ग्रुप ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पत्र जारी किया था। इसमें कहा था कि कश्मीर में गैर मुस्लिमों को रहने नहीं दिया जाएगा। कश्मीरी पंडित, अन्य हिंदू चाहे वो पर्यटक ही क्यों न हो, मार दिया जाएगा।