Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाISIS की सुमेरा ने आतंकी तारिक को दी थी लव जिहाद की ट्रेनिंग, ऑनलाइन...

ISIS की सुमेरा ने आतंकी तारिक को दी थी लव जिहाद की ट्रेनिंग, ऑनलाइन गेम्स से बढ़ा रहे थे आतंक का नेटवर्क: UP ATS की पूछताछ में खुलासा, अरबी में लिखी सामग्री मिली

तारिक पर आरोप है कि वह भारत में ISIS के नेटवर्क को खड़ा कर रहा था। शुरुआती पूछताछ में तारिक ने खुद के मुजाहिद बनने की इच्छा जताई थी। तारिक का गुजरात से गिरफ्तार महिला आतंकी सुमेरा से कनेक्शन सामने आया है। उसने ऑनलाइन गेम के जरिए अपने मोहल्ले के लड़कों का भी ग्रुप बना लिया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस विंग द्वारा गोरखपुर से गिरफ्तार हुए ISIS आतंकी तारिक अतहर को लेकर कुछ नए खुलासे हुए हैं। पता चला है कि ये आतंकी गुजरात में पकड़ी गई महिला आतंकी सुमेरा से कनेक्शन में था। ये सुमेरा इसे लव जिहाद की ट्रेनिंग देती थी। जब पोरबंदर में पिछले महीने इस महिला आतंकी को गिरफ्तार किया गया तो इसके फोन से तारिक के बारे में सूचना मिली। गुजरात एटीएस ने फौरन यूपी एटीएस को अलर्ट भेजा और फिर जाकर 6 जुलाई 2023 को तारिक गिरफ्तार हुआ

गिरफ्तारी के बाद तारिक ने बताया कि कैसे उसका सपना मुजाहिद बनने का था और वो बगदादी की बंदूकें देखककर प्रभावित होता था। उसके फोन की छानबीन में एटीएस को आरोपित के मोबाइल से ISIS आतंकियों के झंडे, उनकी हथियारों के साथ तस्वीरें और अरबी भाषा में लिखे साहित्य भी बरामद हुए हैं।

इसके अलावा पड़ताल में सामने आया है कि तारिक ऑनलाइन गेम खेल खेलकर अपने साथ मोहल्ले के लड़कों को जोड़ रहा था। वो घर से ज्यादा नहीं निकलता था। ज्यादा से ज्यादा बिस्किट-दूध लेने किराने की दुकान तक जाता था। इसके बाद वो घर ही रहता था। उसके घर पर उसके अब्बा (सरकारी टीचर)-अम्मी, बड़ी बहन और भाई (दर्जी) का परिवार रहता है।

दैनिक भास्कर के मुताबिक, जब तारिक की गिरफ्तारी हुई तो कुछ लोग यकीन ही नहीं कर पाए कि तारिक आतंकी मानसिकता का था। मगर कुछ लोगों ने उसकी कट्टरपंथी सोच के बारे में माना। छानबीन में उसके टेलीग्राम वाले ग्रुप के बारे में भी पता चला। इस ग्रुप से लोगों को जोड़ने के लिए सुमेरा ने ही उसे कहा था। बताया जा रहा है कि ग्रुप का एडमिन अभी हज पर गया हुआ है। वहीं खुफिया एजेंसियों की रडार पर उसी शहर के रहने वाले दर्जन भर युवक और भी हैं। इन सबकी तारिक से बात होती थी। ये भी पता चला है कि तारिक का खूनीपुर मोहल्ला 2019 में हुई नक्खास में हुई सीएए विरोधी हिंसा में शामिल था।

उल्लेखनीय है कि आरोपित जिस सुमेरा नाम की आतंकी के साथ संपर्क में था वो मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली है। उसका निकाह ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट के जरिए तमिलनाडु के नोफेल से हुआ था। निकाह से पहले ही सुमेरा ISIS से प्रभावित थी। गुजरात ATS से मिली इसी इनपुट पर तारिक को UP ATS ने गिरफ्तार किया था। क्रॉस चेक करने पर तारिक के मोबाइल से भी सुमेरा बानो से हुई बातचीत की डिटेल मिली। इसके बाद गुजरात ATS ने भी तारिक से पूछताछ की। तारिक ने यह भी बताया कि उसने भारत के कई हिस्सों के युवाओं का एक टेलीग्राम ग्रुप सुमेरा बानो के ही कहने पर बनाया था।

सुमेरा समुद्र मार्ग से आतंकवाद की ट्रेनिंग लेने ईरान जाना चाहती थी। वह ISIS के ईरानी हैंडलर अबू हमजा के सम्पर्क में थी। वहाँ से लौट कर सुमेरा भारत के मुस्लिम युवाओं को कट्टरंथी बना कर ISIS ज्वाइन करने के लिए तैयार करती। साथ ही उन्हें लव जिहाद की भी ट्रेनिंग देती। बताया जा रहा है कि सुमेरा से हुई पूछताछ में तारिक के नाम का खुलासा हुआ था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -