Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाबहू निमिषा के साथ केरल वापस आ रहा है IS आतंकी बेटा: सुरक्षा एजेंसियाँ...

बहू निमिषा के साथ केरल वापस आ रहा है IS आतंकी बेटा: सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क

"पुलिस बेस्टिन और उसके साथ एक बुर्के वाली औरत व उनकी नातिन उम्मुकुलसु (बेस्टिन-निमिषा की बेटी) की फ़ोटो उन्हें दिखाने लाई थी। उन्होंने बताया कि जब वह जिहाद करने निकली, तब निमिषा नौ महीने के गर्भ से थी- यानी किसी भी दिन माँ बन सकती थी।"

पिछले दिनों अफ़ग़ानिस्तान में 900 इस्लामिक स्टेट (दाएश) के लड़ाकों ने सुरक्षा बलों के आगे हथियार डाल दिए थे। उनमें से 10 न केवल भारत के निकले, बल्कि भारत में भी अधिकाँश का कनेक्शन केरल से निकला। उन्हीं में से एक बेक्सन की ईसाई माँ और हिन्दू सास ने उसके जिन्दा होने पर ईश्वर का धन्यवाद करते हुए राहत की साँस ली है। समाचार पोर्टल The Week से बात करते हुए उन दोनों ने बेक्सन और उसकी पूर्व-हिन्दू पत्नी निमिषा के जिहाद छोड़ने पर ख़ुशी जताई है

जिहादी बेक्सन की माँ ग्रेसी पलक्कड़ की रहने वालीं हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे बेक्सन व उसके भाई बेस्टिन ने 2016 में इस्लामिक स्टेट का दामन पकड़ा लिया था और देश छोड़ कर जिहाद के लिए चले गए थे। साथ में दोनों ने अपनी-अपनी पत्नियों, क्रमशः निमिषा (तिरुवनंतपुरम की हिन्दू) और मेर्रिन, को भी इस्लाम कबूल कराया था ताकि वे चारों साथ-साथ जिहाद करने जा सकें।

ग्रेसी ने उक्त साक्षात्कार में यह भी बताया कि उनका दूसरा बेटा बेस्टिन, जो बेक्सन से छोटा था, पिछले साल मारा गया था। इसके बाद ईसाई से जिहादी बनी मेर्रिन ने दूसरा निकाह पढ़ लिया था। उन्हें बेस्टिन की मौत की खबर अख़बारों में मिली थी। इसी संदर्भ में उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटे बेक्सन से बात होती ही रहती थी, क्योंकि उन्होंने बेस्टिन की मौत की बात की पुष्टि बेक्सन से ही की थी।

bindu-gracey-isis
बाएँ- जिहादी निमिषा की हिन्दू माँ बिंदु, दाहिने- बेक्सन की माँ ग्रेसी (The Week से साभार)

ग्रेसी का कहना है कि उन्हें बेटे बेक्सन और बहू निमिषा के इस्लामी बने रहने से कोई दिक्कत नहीं है, बशर्ते वे शांतिपूर्वक उनके सामने रहें।

निमिषा की माँ बिंदु ने भी दोनों को पहचाना और बताया कि पुलिस बेस्टिन और उसके साथ एक बुर्के वाली औरत व उनकी नातिन उम्मुकुलसु (बेस्टिन-निमिषा की बेटी) की फ़ोटो उन्हें दिखाने लाई थी। उन्होंने बताया कि जब वह जिहाद करने निकली, तब निमिषा नौ महीने के गर्भ से थी- यानी किसी भी दिन माँ बन सकती थी। वे अब जाकर उम्मुकुलसु को देख पाएँगी, जिसके नाम पर अब तक उन्होंने फ़्रॉक केवल खरीद कर रखे हुए थे। बिंदु ने यह भी बताया कि जिहाद के लिए निकलने के पहले बेस्टिन और निमिषा उनसे मिलने भी आए थे- लेकिन उस समय यह झूठ बोलकर विदा ली कि किसी काम से श्री लंका जा रहे हैं।

जहाँ दोनों के परिवार वाले उनकी ‘घर वापसी’ से बहुत खुश हैं, वहीं सुरक्षा एजेंसियाँ सशंकित हैं। एक एनआईए अधिकारी ने The Week को बताया कि उन्हें शक है यह हृदय-परिवर्तन, हथियार डालना आदि ढोंग भी हो सकता है। ऐसा बहुत संभव है कि बेस्टीन और निमिषा की असली योजना केरल लौटकर और जिहादियों को रिक्रूट करने की हो।

गौरतलब है कि अमेरिकी-नाटो, इज़राइली और रूसी सेनाओं की मार से इस्लामिक स्टेट को बहुत क्षति पहुँची है- उसका बेस ईराक और सीरिया में उसके अधिकांश शीर्ष लड़ाके या तो मारे गए थे या गिरफ्तार हो गए थे। इसके बाद उसने एक ओर तो ‘लोन वुल्फ’ के रूप में काम करने के लिए बचे-खुचे जिहादियों को बिखेर दिया, और दूसरी ओर अपना बेस अफ़ग़ानिस्तान में बनाने की कोशिश करने लगा। इसके बारे में ईरान ने पिछले दिनों भारत को चेताया भी था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -