दिल्ली के भलस्वा डेयरी क्षेत्र से दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस को चार और संदिग्धों की तलाश है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। बताया है कि ये लोग सिग्नल ऐप पर पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। ड्रॉप-डेड के जरिए पाकिस्तान से हथियार हासिल किए थे। हथियार उत्तराखंड के किसी अज्ञात जगह पर हासिल करने की बात कही जा रही है। इसकी पुष्टि की जा रही है।
जहांगीरपुरी में आतंकी पकड़े गए। दिल्ली पुलिस को 4 अन्य संदिग्धों की तलाश है। उन्होंने ड्रॉप-डेड के माध्यम से पाकिस्तान से हथियार प्राप्त किए और सिग्नल ऐप पर पाक में हैंडलर के संपर्क में थे। उन्हें उत्तराखंड में अज्ञात स्थान पर हथियार मिले, जिसकी पुष्टि की जा रही है: सोर्स
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
भलस्वा डेयरी क्षेत्र से आतंकी जगजीत उर्फ याकूब और नौशाद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन्हें 14 दिन की रिमांड पर ले रखा है। पकड़े गए आतंकियों को खाड़ी देश क़तर और बिहार से 6 लाख रुपए फंडिंग की भी जानकारी सामने आ रही है। इस पैसे में से जगजीत को 2 लाख रुपए मिले थे। नौशाद और जगजीत को उसके जिहादी सोच वाले लोगों को भर्ती करने और पंजाब के हिंदुवादी नेताओं को निशाना बनाने का टारगेट दिया गया था।
जगजीत और नौशाद ने एक हिंदू की गला रेतकर हत्या कर दी थी। उसके शव के टुकड़े किए थे और इसका वीडियो पाकिस्तानी आकाओं को भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक हिंदू के परिजनों का DNA सैम्पल लिया जा रहा है। मारे गए व्यक्ति का नाम राजकुमार बताया गया है। राजकुमार का पहले गला घोंटा गया था फिर सिर धड़ से अलग करते हुए शरीर के 8 टुकड़े किए गए। बताया जा रहा है कि अपनी क्षमता साबित करने को दोनों आतंकियों ने राजकुमार की हत्या की थी।
#UPDATE | Police tracked down the victim’s family in a ‘Targeted killing case’. DNA samples will also be collected to establish the identity of the deceased. Arrested terror suspects Naushad & Jagjit had earlier killed a ragpicker after identifying him as a Hindu: Delhi Police https://t.co/suFtIT6AoA
— ANI (@ANI) January 17, 2023
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक नौशाद और जगजीत को पाकिस्तान ने ड्रॉप-डेड के माध्यम से हथियार भेजे। इस तरीके में किसी सुदूर और सुनसान इलाके में हथियारों को गिरा दिया जाता है। उस स्थान की जानकारी केवल हथियार पाने वाले को होती है। वह सही समय देख कर हथियार उठा लेता है। इन्हें उत्तराखंड के किसी स्थान से हथियार मिलने की जानकारी सामने आ रही है। इस मॉड्यूल में कुल 8 आतंकी बताए जा रहे हैं। इनमें से 4 के अभी भी देश में मौजूद होने की बात कही जा रही। इनकी तलाश जारी है।