दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकवादी का नाम मोहम्मद अशरफ उर्फ अली है। वह नवरात्रि पर बड़ा आतंकी धमाका करने की फिराक में था, मगर पुलिस ने उसे पकड़ कर इस बड़ी आतंकी घटना को होने से टाल दिया। अली पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है।
Relevant provisions of Unlawful Activities (Prevention) Act, Explosive Act, Arms Act & other provisions being invoked against the man, identified as Mohd Asraf, a resident of Pakistan’s Punjab. A search has been conducted at his present address at Ramesh Park, Laxmi Nagar, Delhi.
— ANI (@ANI) October 12, 2021
पुलिस ने मोहम्मद अशरफ के पास से एक AK-47 समेत कई हथियार बरामद किए हैं। वह अली अहमद नूरी के नाम का फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवा कर दिल्ली में रह रहा था। उसने फर्जी कागजातों के सहारे भारतीय पहचान पत्र हासिल कर लिया था।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन व 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल जब्त की गई हैं।
Big & Exclusive — Delhi Police’s special cell nabs Pakistani terrorist, averts major terror attack on Navratri in the capital. Police Commissioner Rakesh Asthana monitoring operation.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) October 12, 2021
More details awaited. @timesofindia
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के प्रासंगिक प्रावधान लगाए गए हैं। लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क में जिस जगह पर वो रह रहा था, वहाँ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली थी कि देश में त्योहारों के मौके पर पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई बड़ा हमला करा सकती है। इसके मद्देनजर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दिल्ली पुलिस होटल्स और गेस्ट हाउस पर नजर रख रही है। किराएदारों के वैरिफिकेशन पर भी जोर दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें पाकिस्तान से प्रशिक्षित दो आतंकवादी भी शामिल थे। पुलिस ने अपने इस मल्टी स्टेट ऑपरेशन में विस्फोटक व अन्य चीजों को भी बरामद किया था। पुलिस का कहना था कि ये संदिग्ध देश में हत्याओं और विस्फोटों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा इनके निशाने पर नामचीन लोग भी शामिल थे।