पाकिस्तान में रहकर भारत में हमले करवाने वाले आतंकी अब डर के साये में जी रहे हैं। पाकिस्तान आए दिन बाइक सवार हमलावर किसी ना किसी आतंकी की गोली मारकर हत्या कर रहे हैं। सबसे ताजा उदाहरण पाकिस्तान के कराची में मारे गए आतंकी कैसर फारूक का है। खबर यह भी है कि आतंकी हाफिज सईद का बेटा भी मार दिया गया है।
कैसर फारूक वर्ष 2008 में हुए मुंबई हमलों की साजिश रचने का आरोपित था। उसे 30 सितम्बर 2023 को कराची की एक व्यस्त सड़क के किनारे गोली मार दी गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उसकी हत्या का एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है। वह आतंकी हाफिज सईद का करीबी था।
फारूक की हत्या को कराची की पुलिस ने लूट के दौरान हुई हत्या बताया है। कराची पुलिस द्वारा पाकिस्तानी अखबार डॉन को दी गई सूचना के अनुसार, फारूक की हत्या ‘मोटरसाइकल सवारों’ ने इसलिए कर दी, क्योंकि लूट के दौरान उनके पास कुछ नहीं मिला था।
👉🏼 Sept 28: Hizbul terrorist Zia-ur Rehman killed in Karachi.
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) September 30, 2023
👉🏼 Sept 29: Body of Kamaluddin Saeed, son of #HafizSaeed, found in Pakistan’s Jabba Valley. He had been kidnapped by unknown persons.
👉🏼 Sept 30: Qaiser Farooq, Hafiz’s close aide and LeT terrorist, killed in Karachi👇🏼 pic.twitter.com/WpoHQ1I8FV
फारूक की हत्या से मात्र कुछ दिन पहले ही एक अन्य आतंकी की भी कराची में ‘अनजान मोटरसाइकिल सवारों’ ने हत्या कर दी थी। 12 सितम्बर 2023 को कराची में लश्कर से जुड़े एक आतंकी मौलाना जियाउर रहमान की भी इसी तरीके से हत्या कर दी गई थी।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, जियाउर रहमान कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में टहल रहा था, तभी बाइक पर सवार बंदूकधारियों ने उसकी हत्या कर दी। कराची पुलिस को इस हत्या की जानकारी 12 सितम्बर को मिली थी, घटनास्थल से 11 गोलियाँ बरामद की गई थीं।
BIG BREAKING NEWS 🚨 Now, Top Hizbul Mujahideen terrorist named Zia Ur Rehman shot dead by unknown gunmen in Karachi, Pakistan 🔥
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) September 27, 2023
ISI & other Pakistan Terrorist Outfits are shocked & terrified after such incidents one after the other🔥🔥. Even after 2 weeks, Pakistan Police &… pic.twitter.com/ZDB5pgHXSo
जियाउर रहमान की हत्या को पुलिस ने आतंकी हमला बताया था। रहमान लश्कर से लम्बे समय से जुड़ा था और मजहबी काम करता था। रहमान और फारूक की हत्या भी उसी तरह हुई है, जैसे मार्च में इंडियन एयरलाइन्स के विमान IC-814 का एक अपहरणकर्ता आतंकी मिस्त्री ज़हूर इब्राहिम की हुई थी। उसे भी बाइक सवार बन्दूकधारियों ने मारा था।
इसके अलावा, इसी वर्ष मई माह में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवार और अल बद्र के आतंकी खालिद रजा की भी हत्या इसी तरह से हुई थी। अधिकांश विशेषज्ञों का कहना है कि ये हत्याएँ गैंगवार का नतीजा है।
क्या हाफिज सईद का बेटा भी मारा गया?
सोशल मीडिया पर लगातार यह दावे किए जा रहे हैं कि लश्कर-ए-तैयबा और जमात उद दावा के सरगना और आतंकी हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद मार दिया गया है। पहले उसके कार सवार हमलावरों द्वारा अपहृत किए जाने की खबर आई थी।
BIG 🚨 : Son of India’s most-wanted terrorist and 26/11 Mumbai attacks accused Hafiz Saeed, Ibrahim Kamaluddin Saeed abducted & killed by ‘unknown persons’ in Peshawae: Body recovered pic.twitter.com/wjJrZN5E3o
— The Tatva (@thetatvaindia) September 29, 2023
BIG BREAKING NEWS
— News Arena India (@NewsArenaIndia) September 29, 2023
Hafiz Saeed’s son Ibrahim Kamaluddin Saeed has been assassinated by unknown people in Pakistan after abduction as per multiple news reports. 🔥🔥
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया है कि कमालुद्दीन को 26 सितम्बर 2023 को पेशावर से कुछ कार सवार हमलावरों ने अगवा कर लिया। कमालुद्दीन, हाफिज सईद का छोटा बेटा है। इस अपहरण के बाद ही यह दावा किया गया कि उसकी हत्या हो गई है।
🚨🚨BIG BREAKING 🚨🚨
— 🇺🇸 𝑰 𝑨𝒎 𝑲𝒆𝒔𝒂𝒓𝒊𝒚𝒂 🇮🇳 (@Kesariya_Meenu) September 29, 2023
Big News – Ibrahim Kamaluddin Saeed, missing son of Lashkar-e-Tayyeba chief Hafiz Saeed has been killed. His body was recovered from Jabba Valley in KPK region. Kamaluddin was reportedly kidnapped from Peshawar on September 26, 2023. Pakistani ISI performed…
29 सितम्बर को कई सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर किए गए दावों में कहा गया कि कई दिनों तक गायब रहने के बाद अब हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन की लाश बरामद हुई है। उसे अपहरणकर्ताओं ने मार दिया है।
हालाँकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान के किसी भी समाचार पत्र या सरकारी एजेंसी ने इस अपहरण एवं हत्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कमालुदीन को लेकर लगातार अब कयास लगाए जा रहे हैं। इन सब के बीच हाफिज सईद जेल में है, उसे बीते वर्ष 33 वर्ष की कैद सुनाई गई थी।