अमरनाथ यात्रा को लेकर अलर्ट एडवाइजरी जारी होने के अगले दिन शनिवार को किश्तवाड़ के माछिल में दुर्गा यात्रा स्थगित कर दी गई है। किश्तवाड़ के जिला उपायुक्त अंग्रेज सिंह राना ने यह जानकारी दी है। हालाँकि यात्रा किन कारणों से रोकी गई है यह उन्होंने नहीं बताया है। दूसरी ओर, सुरक्षा बलों ने बारामूला में एक आतंकी को मार गिराया है।
बारामूला के सोपोर के मालमापंपोरा में चल रहे मुठभेड़ में एक जवान के जख्मी होने की भी खबर है।
सुरक्षाबल जब इस इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तो घात लगाए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इलाके में दो आतंकी के छिपे होने की खबर थी, जिसमें से एक को मार गिराया गया है।
Angrez Singh Rana, District Commissioner, Kishtwar: Machail Yatra to Goddess Durga shrine in Kishtwar district of Jammu & Kashmir has been suspended. pic.twitter.com/6W189CXzRl
— ANI (@ANI) August 3, 2019
गौरतलब है कि सेना ने शुक्रवार को खुफिया जानकारियों का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। इसके तुरंत बाद, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों से घाटी की अपनी यात्रा में ‘‘कटौती करने’’ और जल्द से जल्द लौटने को कहा था।
यात्रा मार्ग से हथियार और विस्फोटक बरामद होने की सूचना देते हुए सेना ने कहा था कि सुरक्षा बल तीर्थयात्रियों पर हमले के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। एक जुलाई से शुरू हुई यात्रा फिलहाल खराब मौसम की वजह से रुकी हुई है। यात्रा 4 अगस्त से दोबारा शुरू होने की उम्मीद है और यह 15 अगस्त को संपन्न होगी।
#UPDATE Jammu & Kashmir: One terrorist killed in exchange of fire between terrorists and security forces in Malmapanpora area of Sopore. https://t.co/8lAvG4LDcN
— ANI (@ANI) August 3, 2019
सैनिकों की तैनाती और विभिन्न आदेशों से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने जैसे कुछ बड़े फैसलों को लेकर अटकलें जोरों पर है। सरकार का कहना है कि ये कदम आतंकी मंसूबों को नाकाम करने तथा सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के मकसद से उठाए गए हैं। लेकिन, जम्मू-कश्मीर के नेताओं की बयानबाजी से अफवाहों का बाजार गरम है। इसके कारण घाटी में लोगों ने राशन और अन्य आवश्यक सामान जमा करने शुरू कर दिए हैं। स्कूल बंद होने की अफवाहें फैलाई जा रही है। एटीएम और पेट्रोल पंपों पर भीड़ लग गई है। हालांकि प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी है। प्रशासन का कहना है कि राज्य में कहीं किसी तरह का कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। स्कूल भी बंद नहीं हैं।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार देर रात मिलने आए नेताओं को शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की नसीहत दी। साथ ही कहा कि अमरनाथ यात्रा को लेकर जारी एडवाइजरी और अन्य मसलों को जोड़कर ‘बेवजह का डर’ पैदा किया जा रहा है।
राज्यपाल से पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख शाह फैसल और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन तथा इमरान रजा अंसारी ने मुलाकात की थी।