Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाकरणवीर बना इंटरपोल का वॉन्टेड, पन्नू के खिलाफ डोजियर: खालिस्तानियों की कुंडली निकाल रही...

करणवीर बना इंटरपोल का वॉन्टेड, पन्नू के खिलाफ डोजियर: खालिस्तानियों की कुंडली निकाल रही भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियाँ, ‘उर्दुस्तान’ बनाना चाहते हैं आतंकी

इस डोजियर में बताया गया है कि पन्नू भारत को धार्मिक आधार पर कई टुकड़ों में बाँटना चाहता है। उसका मंसूबा सिर्फ खालिस्तान ही सीमित नहीं है, बल्कि वो 'डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ उर्दुस्तान' नाम से मुस्लिम देश भी भारत में बनाना चाहता है।

भारत की सुरक्षा एजेंसियाँ खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ ठोस काम कर रही हैं। इसी कड़ी में बबर खालसा इंटरनेशनल के दुर्दांत आतंकी करणवीर का नाम इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल कराया गया है, तो प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस (SFJ)’ के कथित मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू खिलाफ एक डोजियर तैयार किया गया है। इस डोजियर में उसके काले कारनामों को दर्ज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि पन्नू के ऊपर 5 से अधिक राज्यों में 16 मामले दर्ज हैं, जिसमें से 9 मामले राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं और उनमें उसे UAPA कानून के तहत आरोपित बनाया गया है।

‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू के खिलाफ भारत के विभिन्न राज्यों में 16 मामले दर्ज हैं, जो उसके भारत-विरोधी कामों की गंभीरता को दिखाता है। पन्नू के खिलाफ ये मामले दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में दर्ज हैं।

डोजियर में पन्नू के खतरनाक मंसूबों का खुलासा

इस डोजियर में बताया गया है कि पन्नू भारत को धार्मिक आधार पर कई टुकड़ों में बाँटना चाहता है। उसका मंसूबा सिर्फ खालिस्तान ही सीमित नहीं है, बल्कि वो ‘डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ उर्दुस्तान‘ नाम से मुस्लिम देश भी भारत में बनाना चाहता है। उसकी कोशिश है कि वो कश्मीरियों को भारत के खिलाफ भड़काए और उन्हें भारत के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार करे। कुछ समय पहले ही जी-20 की मीटिंग के दौरान उसने कश्मीरियों से अपील की थी कि वो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत अहम जगहों पर प्रदर्शन करें और प्रदर्शन करें।

अमृतसर का रहने वाला है पन्नू

गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म अमृतसर में हुआ और उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से ही कानून की डिग्री ली है। उसके पिता पंजाब की कंपनी में काम करते थे। पन्नू का एक भाई भी है, उसका नाम मगवंत सिंह है, वो भी विदेश में रहता है। वहीं, गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका में एक कानूनी फर्म चलाता है।

गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका से ही ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) चलाता है, जो पंजाब को अलग खालिस्तान देश बनाने का मंसूबा पाले है। गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार आतंकवादी घोषित कर चुकी है और उसके संस्थान को भी प्रतिबंधित कर चुकी है।

बब्बर खालसा के आतंकी के खिलाफ इंटरपोल नोटिस

इस बीच, इंटरपोल ने खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। रेड कॉर्नर नोटिस में इंटरपोल ने सदस्य देशों से उसकी खोज करने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब का रहने वाला करणवीर सिंह फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ माना जा रहा है। करणवीर सिंह को बब्बर खालसा संगठन के भीतर एक प्रमुख व्यक्ति माना जाता है, जो आतंकवादियों वाधवा सिंह और हरविंदर सिंह रिंदा के राइट हैंड के तौर पर काम करता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

36 साल की कौशल्या, 17 की मुस्कान, 6 साल का मिंटू… मोख्तार अंसारी ने कुल्हाड़ी से काटकर उजाड़ दिया छत्तीसगढ़ का एक हिंदू परिवार,...

मोख्तार अंसारी के भाई का अफेयर नाबालिग हिंदू लड़की से था और इसी कारण वो घर में पैसे नहीं भेजता था। बस मोख्तार ने गुस्से में आकर पूरे परिवार का कत्ल कर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -