जैश का प्रवक्ता है पाकिस्तान, दो मिग गिराए तो सबूत दो: भारत

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को नई दिल्ली में पाकिस्तान के झूठ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रवीश कुमार ने कहा कि अगर पाकिस्तान ‘नया पाकिस्तान’ होने का दावा करता है तो उसे आतंकी संगठनों के खिलाफ ‘नया एक्शन’ भी लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार झूठ फैलाने का काम कर रहा है, जबकि उसे भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बात मानकर आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

https://twitter.com/ANI/status/1104261732892110848?ref_src=twsrc%5Etfw

रवीश कुमार ने कहा कि भारत के खिलाफ एफ-16 विमान का इस्तेमाल करके पाकिस्तान बेनकाब हो गया है, “पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के दूसरे विमान को मार गिराया है और उसके पास इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग है, तो उसने इसे अभी तक अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया है? भारत ने एफ-16 गिराने के सबूत दिए हैं तो वह क्यों नहीं दे रहा है? वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है। पाकिस्तान को आतंकवादियों पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हमने अमेरिका से कहा है कि वह इस बात की जाँच करे कि एफ-16 का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना बिक्री के नियमों और शर्तों के अनुसार है या नहीं। यदि पाकिस्तान दावा करता है कि वह नई सोच वाला नया पाकिस्तान है तो उसे आतंकी समूहों और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ नया ऐक्शन दिखाना चाहिए। यह खेदजनक है कि पाकिस्तान अभी भी जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा हमले के पीछे होने के दावे से इनकार कर रहा है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया