Saturday, November 23, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा'देश में फिर आतंकी हमले की फिराक में दाऊद इब्राहिम, सिंडिकेट खड़ा कर के...

‘देश में फिर आतंकी हमले की फिराक में दाऊद इब्राहिम, सिंडिकेट खड़ा कर के कर रहा टेरर फंडिंग’: NIA की चार्जशीट, नेता-व्यापरी-सेलेब्रिटी हैं निशाना

मुंबई पुलिस ने इसी साल अगस्त में दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के तीन सहयोगियों आरिफ अबुबकर शेख, शब्बीर अबुबकर शेख और मोहम्मद सलीम कुरैशी को गिरफ्तार किया था।

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim), उसके सहयोगी छोटा शकील समेत मुंबई से गिरफ्तार अन्य आरोपितों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में एनआईए ने आरोप लगाया है कि दाऊद इब्राहिम एक बार फिर देश में आतंकी हमले करवाना चाहता है। जिसके लिए लगातार टेरर फंडिंग भी कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई की एनआईए कोर्ट में दायर चार्जशीट में एनआईए ने आरोप लगाया है कि दाऊद इब्राहिम मुंबई में आतंक का सिंडिकेट खड़ा करना की कोशिश कर रहा है। जिसके लिए वह हवाला के जरिए देश में लाखों रुपए भेज चुका है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने इसी साल अगस्त में दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के तीन सहयोगियों आरिफ अबुबकर शेख, शब्बीर अबुबकर शेख और मोहम्मद सलीम कुरैशी को गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने इन पर मुंबई समेत भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा लोगों के मन में आतंक का डर पैदा करने के लिए ‘टेरर फंडिंग’ लेने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने यह भी कहा है कि दाऊद इब्राहिम की ‘डी-कंपनी’ ने राजनीतिक नेताओं और व्यापारियों सहित सेलेब्रिटीज पर हमला करके भारत में आतंक फैलाने के लिए एक स्पेशल यूनिट की स्थापना की है। इस यूनिट के माध्यम से वह देश भर में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा है।

कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में एनआईए ने कहा है, “जाँच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपितों को भगोड़े दाऊद इब्राहिम से हवाला के जरिए बड़ी रकम हासिल हुई है। गवाहों के बयान और फरार आरोपित (दाऊद और शकील) के पिछले आचरण से स्पष्ट है कि पैसा मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भेजा गया है।”

चार्जशीट में यह भी दावा किया है कि गिरफ्तार आरोपित आरिफ शेख और शब्बीर शेख को पाकिस्तान से दुबई होते हुए मुंबई के लिए हवाला चैनल के जरिए इसी साल 25 लाख रुपए भेजे गए थे। इन दोनों आरोपितों को यह पैसा दाऊद इब्राहिम के कहने पर छोटा शकील ने भेजा था। यही नहीं, दाऊद बीते 4 सालों में 12-13 करोड़ रुपए भी भेज चुका है। एनआईए ने दावा किया है कि जाँच के दौरान ऐसे कई सबूत सामने आए हैं, जिनमें गिरफ्तार और वांछित आरोपित पैसे की जबरन वसूली करके डी-कंपनी और आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की वसूली कर रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -