Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाबिहार में रेकी करते पकड़ा गया कुख्यात आतंकी का बेटा, कश्मीर में एनकाउंटर में...

बिहार में रेकी करते पकड़ा गया कुख्यात आतंकी का बेटा, कश्मीर में एनकाउंटर में ढेर हुआ था बाप: नेपाल के रास्ते घुसा था, पाकिस्तान के नंबर मिले

नासिर के पास से फिनलैंड के कुछ कागजात मिले हैं। इससे यह पता चला कि वह कई सालों तक फिनलैंड में रहा है। वहीं निकाह भी कर रखा है। वह साल 2021 में भारत लौटा था।

बिहार में एक कुख्यात आतंकी के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध स्थिति में नासिर वजा को कटिहार में पकड़ा गया। वह कश्मीर में एक एनकाउंटर में मार गिराए गए आतंकी युसूफ वजा का बेटा है। नासिर से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियाँ पूछताछ कर रही हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार वह नेपाल के रास्ते बिहार में घुसा था और उसके पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नासिर को कटिहार के शहीद चौक के पास रेकी करते हुए पकड़ा गया। स्थानीय लोगों का दावा है कि वह कई घंटों तक शहीद चौक से नगर थाना इलाके का चक्कर लगाता रहा। इससे लोगों को उस पर शक हुआ और पुलिस को जानकारी दी गई। हिरासत में लेने के बाद शुरुआती पूछताछ में नासिर ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है।

नासिर के पास से फिनलैंड के कुछ कागजात मिले हैं। इससे यह पता चला कि वह कई सालों तक फिनलैंड में रहा है। वहीं निकाह भी कर रखा है। वह साल 2021 में भारत लौटा था। पुलिस और एजेंसियाँ उसके कटिहार आने का मकसद पता करने की कोशिश कर रही हैं। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कटिहार में किन स्थानों पर गया था।

नासिर ने कहा है कि वह कई घंटों तक कटिहार रेलवे स्टेशन पर रुका हुआ था। जाँच में पता चला है कि नासिर कटिहार से पश्चिम बंगाल जाने वाला था। उसके पास से हवाई जहाज और रेलवे के टिकट मिले हैं। इस मामले में बिहार पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से भी संपर्क कर नासिर के घर वालों के संबंध में जानकारी माँगी है।

सुरक्षा एजेंसियाँ इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आतंकी पिता के एनकाउंटर के बाद वह फिनलैंड क्यों गया था? वह कटिहार कैसे पहुँचा और कितने दिनों से यहाँ रह रहा था, इस बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि जाँच के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -