किश्तवाड़ा में आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पर किया कुल्हाड़ी से हमला: हथियार छीनकर फरार, 1 SPO की मौत, 1 घायल

किश्तवाड़ा में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा जिले में सोमवार (अप्रैल 13, 2020) को आतंकवादियों ने पुलिस बल पर अचानक हमला बोला। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई व दूसरा अधिकारी घायल हो गया। घायल अधिकारी का इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने भागे आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

इस घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आतंकवादियों ने ड्यूटी कर रहे 2 एसपीओ पर मौक़े पर गोली चलाईं जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई और दूसरा गोली लगने के कारण घायल है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1249638506378350594?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें, आज किश्तवाड़ा के दच्छन इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस जवानों पर हमला बोला। जिसमें एक पुलिस के एसपीओ मारे गए जबकि दूसरे एसपीओ जख्मी हो गए। इसके साथ ही आतंकवादियों ने पुलिसजवानों से हथियार भी छीन लिए। सूचना मिलने पर पुलिस जवानों को तुरंत किश्तवाड़ा के जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने जवान खुर्शीद इकबाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं विशाल सिंह की हालत भी अभी गंभीर बताई गई है।

यह भी पढ़ें-दंतेवाड़ा में BJP के चुनावी काफिले पर हमला, MLA की मौके पर मौत, 5 जवान वीरगति को प्राप्त

यह भी पढ़ें- 7 राज्य जहाँ तबलीगी जमातियों, कोरोना मरीजों को घर, मस्जिदों में छिपा ‘मुस्लिमों की भीड़’ ने पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर किया हमला

https://twitter.com/PardeepParihar/status/1249652512207941632?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने एसपीओ पर तेज हथियार (कुल्हाड़ी) से हमला बोला और पुलिसकर्मियों से एके-47 (AK-47) राइफल और इंसास राइफल छिनकर फरार हो गए। सोशल मीडिया पर कई जगह आतंकी की पहचान आशिक हुसैन के रूप में बताई जा रही है। जिसने कोरोना के कारण हाल में पुलिस ने रिहा किया था। इसके अलावा अन्य आतंकी का नाम बशरत खान बताया जा रहा है।

https://twitter.com/7ru7h_1/status/1249650787187175424?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया