दक्षिण कश्मीर के शोपियाँ इलाके में अपने आतंकरोधी अभियान पर गंभीरता से एक्शन लेते हुए सुरक्षाबल ने सोमवार (जनवरी 20, 2020) को घंटों चली मुठभेड़ के बाद हिजबुल के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए तीन आतंकियों में एक नाम आदिल डार का भी है। जो कुछ समय पहले एसपीओ की नौकरी छोड़ आतंकवादी बना था और पूर्व विधायक अहमद डार के घर से सुरक्षाकर्मियों की राइफल लेकर फरार हो गया था। आदिल के अलावा मारे गए अन्य दो आतंकियों की पहचान जहाँगीर और वसीम वानी के रूप में हुई। सुरक्षाबल ने इनके पास से भारी तादाद में हथियार व गोला बारूद बरामद किए।
Three terrorists killed by security forces in #JammuAndKashmir‘s #Shopian . @ashraf_wani with more details.
— India Today (@IndiaToday) January 20, 2020
More videos : https://t.co/wMGGKJPL5n#ITVideo pic.twitter.com/u3EqngFycd
जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में मिली कामयाबी के बाद भी सुरक्षाबल शांत नहीं बैठे हैं। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। उन्हें शक है कि इलाके में कई अन्य आतंकी भी छिपे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों दक्षिण कश्मीर से आतंकी नवीद के पकड़े जाने के बाद शाेपियाँ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह पहली मुठभेड़ थी। जिसमें इलाके की पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर सफलता हासिल की।
बता दें, इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद आज़ सुबह-सुबह ये तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अभियान के दौरान सेना को सामने से आता देख आतंकियों ने छिपकर उनपर फायरिंग की और वहाँ से भागने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच जवानों ने खुद को सुरक्षित करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की। आतंकी भी इस दौरान सरेंडर को तैयार नहीं हुए। नतीजतन घंटों चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। तलाशी में इनके पास से भारी तादाद में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोपियाँ के एसएसपी संदीप चौधरी ने खुद तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, “तीनों आतंकी वाची क्षेत्र में छिपे हुए थे। उन्हें सरेंडर करने का पूरा मौका दिया गया। लेकिन वे लगातार हमपर फायरिंग कर रहे थे। इसलिए हमें भी जवाबी फायर करना पड़ा। मुठभेड़ के दौरान स्थानीय नागरिकों को नुकसान न पहुँचे इसके लिए मुठभेड़ स्थल के आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया था।”