भारतीय वायु सेना करगिल युद्ध में विजय के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। सोमवार (जून 24, 2019) को वायु सेना ने ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन में एक बार फिर से टाइगर हिल जीतने के सीन को पुनर्जीवित किया। टाइगर हिल को पाकिस्तानी घुसपैठियों से 24 जून, 1999 को मुक्त कराया गया था। भारतीय सेना के इस अटैक के सीन को रीक्रिएट किया गया जिसमें ‘ऑपरेशन विजय’ में इस्तेमाल मिराज 2000 और अन्य विमानों के प्रदर्शन को शामिल किया गया। 5 मिराज 2000, दो मिग 21 और एक सुखोई 30 एमकेआई का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सेना ने पूरे करगिल युद्ध के एक-एक सीन को रिक्रिएट किया।
#WATCH Commemorating 20 years of #KargilWar, Indian Air Force at Gwalior Air Base recreates Tiger Hill attack and display aircraft used during ‘Operation Vijay’. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/K3kh4FPnXW
— ANI (@ANI) June 24, 2019
इस जंग में भारतीय वायु सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया था। इस सीन रीक्रिएशन के मौके पर वायु सेना चीफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी मौजूद थे। वायुसेना के एक अधिकारी का कहना है, “करगिल संघर्ष ऊँचाई की परिस्थितियों में युद्ध में वायु शक्ति के उपयोग का एक अनुकरणीय अनुभव प्रदान करता है।” कई वीरता पुरस्कार विजेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इनमें से कुछ अभी भी सेवा दे रहे हैं जबकि कुछ सेवानिवृत्त हो चुके हैं। यही वह मौका था, जब भारत ने पाकिस्तान को उसके दुस्साहस का सबसे बड़ा सबक सिखाया था।
एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह से देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बनाई गई है। दिल्ली में ये कार्यक्रम 14 जुलाई से शुरू होंगे। इन समारोहों का उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं के बीच देशभक्ति की भावना को जगाना और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देना है।