मुंबई में एक कैब ड्राइवर द्वारा महिला ग्राहक (पैसेंजर) के साथ अजीबोग़रीब व्यवहार करने की बात सामने आई है। 21 साल की युवती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो डाला, जिसमें कैब ड्राइवर अश्लील हरकतें करता हुआ नज़र आ रहा है। पीड़ित युवती ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अपने पोस्ट में लिखा:
“ये शर्म की बात है। मैंने घंटों इस बारे में सोचा कि इस वीडियो को आप लोगों के साथ शेयर करना चाहिए या नहीं, लेकिन मैं अब इसे शेयर कर रही हूँ। इससे पहले कि आप जज करें कि मैंने कौन से कपड़े पहन रखे थे, मैं आपको बता दूँ कि मैंने नार्मल जीन्स-टॉप ही पहन रखा था। हम लोग सिद्धिविनायक मंदिर जा रहे थे। मैंने दादर से जाते समय इस टैक्सी को हायर किया, जो कि मेरे लिए सबसे बुरा निर्णय साबित हुआ। मेरे साथ मेरी माँ और बहन भी थीं। जैसे ही मैं उसकी टैक्सी में घुसी, ड्राइवर ने अपने पेंट की चेन खोल कर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। उसने मुझे ग़लत निगाहों से घूरना शुरू कर दिया।”
“सुबह के 9.30 हो रहे थे। जहाँ भी ड्राइवर सिग्नल या अन्य कारणों से गाड़ी रोकता, वहाँ-वहाँ उसने अजीबोगरीब अश्लील हरकतें कर के मुझे असहज महसूस कराया। मुंबई में रहते हुए मैंने हमेशा ख़ुद को सुरक्षित महसूस किया है और मैं कभी भी ऐसी घटनाओं के चक्कर में नहीं पड़ी। अब मैं सोच रही हूँ कि अगर ऐसे लोग मेरे जैसी स्थानीय महिला को इस तरह असहज कर सकते हैं और मेरे साथ ऐसी हरकतें कर सकते हैं तो मैं सोच सकती हूँ कि बाहर से यहाँ आने वाले महिलाओं के साथ क्या गुज़रती होगी। दोष शहर का नहीं है, बल्कि ऐसे लोगों का है।”
“मुझे कैब ड्राइवर की हरकतों के कारण यात्रा के बीच में ही टैक्सी रुकवा कर उतरना पड़ा। वह ड्राइवर मुझे उतरने देने के लिए भी तैयार नहीं था। जब मैंने ज़ोर से डाँटा, तब उसने गाड़ी रोकी और उतरने दिया। मैंने जब उससे पूछा कि आसपास मुंबई पुलिस से कैसे मिल सकती हूँ, तब उसने मुझसे माफ़ी माँगनी शुरू कर दी और बार-बार सॉरी बोलने लगा। उसने अपनी ग़रीबी का हवाला दिया। माफ़ कीजिए, लेकिन ग़रीबी आपको किसी के यौन शोषण का अधिकार नहीं देती। सोचिए अगर शाम या रात का समय होता तो मेरी क्या हालत होती? मैंने FIR दर्ज करा दिया है।”
पुलिस ने एफआईआर और गाड़ी नंबर के आधार पर टैक्सी ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है। उसकी पहचान मोहम्मद फ़ारूक़ के रूप में हुई है। मोहम्मद फ़ारूक़ को छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद तीन अन्य महिलाएँ भी सामने आई हैं, जिनके साथ अलग-अलग मौकों पर फ़ारूक़ ने अभद्रता की थी। युवती ने सबूत के तौर पर पुलिस को 14 मिनट की एक वीडियो क्लिप भी सौंपी है। युवती ने अन्य महिलाओं व लड़कियों को ऐसे मौकों पर सतर्क रहने की सलाह दी।