अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए हिन्दू धर्म को हिंसक बता चुकी उर्मिला मातोंडकर को नया राजनीतिक ठिकाना मिल गया है। लोकसभा चुनाव के बाद कॉन्ग्रेस छोड़ने वाली ‘रंगीला’ फेम बॉलीवुड की यह अभिनेत्री अब शिवसेना का दामन थामने की तैयारी में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला मातोंडकर सोमवार को शिवसेना में शामिल होंगी। कथित तौर पर, शिवसेना ने उन्हें राज्य विधान परिषद के लिए नामित करने का फैसला किया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी 46 वर्षीय अभिनेत्री का नाम 11 अन्य लोगों के साथ नामित कर सकती है।
2019 में आम चुनावों के वक्त उर्मिला कॉन्ग्रेस में शामिल हुई थीं और उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। लेकिन वह जीत नहीं पाईं थी। चुनाव के 5 महीने बाद उन्होंने कॉन्ग्रेस की अंदरूनी राजनीति से तंग आकर दिया इस्तीफ़ा दे दिया था।
इस्तीफा देते वक़्त उन्होंने एक बयान में कहा था, “मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनशीलता का एक बड़े लक्ष्य पर काम करने के बजाय मुंबई कॉन्ग्रेस में कुछ लोग आपसी लड़ाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।” उन्होंने कहा था, ” मेरी सामाजिक और राजनीतिक संवेदनाएँ इस बात की इजाजत नहीं देती कि पार्टी के कुछ लोग मुंबई कॉन्ग्रेस के भले के लिए काम करने की जगह अपनी तुच्छ राजनीति के तहत निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिए मेरा इस्तेमाल करें।”
उर्मिला मातोंडकर ने कॉन्ग्रेस उम्मीदवार के रूप में मुंबई उत्तर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें भाजपा नेता गोपाल शेट्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
आपको बता दें कि उर्मिला ने कॉन्ग्रेस ज्वाइन करते वक़्त कहा था कि राजनीति में वो ग्लैमर की वजह से नहीं आई हैं बल्कि विचारधारा के कारण कॉन्ग्रेस में शामिल हुई हैं। उन्होंने कॉन्ग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व पर कहा था, “देश को सबको साथ में लेकर चलने वाला नेता चाहिए, ऐसा नेता जो भेदभाव नहीं करता हो। राहुल एकमात्र ऐसे नेता हैं जो सबको साथ लेकर चल सकते हैं।”