Sunday, September 8, 2024
Homeसोशल ट्रेंडखेल में जीत-हार लगी रहती है, पर बजरंग पुनिया ने तो घुटने ही टेक...

खेल में जीत-हार लगी रहती है, पर बजरंग पुनिया ने तो घुटने ही टेक दिए: नेटिजन्स बोले- ईरान के रेसलर ने ‘नए-नवेले नेता’ को निचोड़ दिया

बजरंग पुनिया को एशियन गेम्स के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली थी। लेकिन सेमीफाइनल में वे ईरानी पहलवान को टक्कर देते हुए भी नहीं दिखे। इस प्रदर्शन से फैंस निराश हैं।

चीन में चल रहे एशियन गेम्स में 6 अक्टूबर 2023 को भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में बुरी तरह हार गए। उन्हें ईरान के पहलवान ने बड़े अंतर से परास्त किया। पुनिया को एशियन गेम्स के लिए डायरेक्ट एंट्री दी गई थी। ऐसे में गोल्ड की उम्मीद टूटने के बाद सोशल मीडिया में नेटिजंस उन पर भड़के हुए हैं।

19वें एशियन गेम्स में बजरंग पुनिया से कुश्ती के 65 किग्रा फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन सेमीफाइनल में ईरानी पहलवान रहमान अमजद खलीली ने 8-1 से उनको पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई। पूरे मुकाबले में बजरंग कहीं भी लय में नजर नहीं आए। उनके सभी दाँव खाली जा रहे थे और वह एक के बाद एक प्वाइंट गँवा रहे थे।

हालत यह थी कि ईरानी पहलवान ने पहले ही मिनट में पाँव पकड़कर दाव लगाते हुए 4 प्वाइंट हासिल कर लिए थे। वहीं बजरंग अपने पहले प्वाइंट के लिए संघर्ष करते रहे। पहले राउंड में वे कोई भी प्वाइंट अर्जित नहीं कर पाए। वहीं दूसरे राउंड में रहमान अमजद ने एक बार फिर बजरंग को पाँव के सहारे दाँव पर फँसाते हुए 4 और प्वाइंट हासिल कर लिए। बजरंग महज 1 प्वाइंट ही अपने नाम कर पाए। हालाँकि इस निराशाजनक हार के बाद भी पुनिया के पास ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का मौका बचा है।

बता दें कि भारतीय पहलवान विशाल कालीरमण ने एशियन गेम्स के लिए 65 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती का ट्रायल जीता था। लेकिन इसके बाद भी बजरंग पुनिया को उनकी जगह भेजा गया। इसको लेकर काफी विवाद मचा था। लेकिन तब बजरंग पुनिया के पुराने रिकॉर्ड्स और मेडल का जिक्र किया जा रहा था। अब उन्हें जिस तरह से हार मिली है उससे फैंस बेहद निराश हैं।

दशरथ गोयल नामक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) में लिखा, “धरनाजीवियों का एशियन खेल 2023 मे प्रदर्शन: बजरंग पुनिया, ईरानी पहलवान से सेमीफाइनल मे हारा। विनेश फोगाट, इंजरी के कारण बाहर हुई। साक्षी मलिक, ट्रायल नहीं दिया। संगीता फोगाट, ट्रायल नही दिया। सत्यव्रत कादियान, ट्रायल नही दिया। इन सबको ओलंपिक में डायरेक्ट एंट्री चाहिए थी।”

शरद के त्रिपाठी नामक यूजर ने लिखा, “एशियन गेम्स में बड़बोले धरने वाले बजरंग पूनिया को मिली करारी हार। फ्रीस्टाइल किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में ईरान के रहमान अमजद खलीली ने 8-1 हराया।”

एक अन्य यूजर ने बजरंग पुनिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ईरान के रेसलर ने यूं ही निचोड़ दिया अभी-अभी राजनेता बने बजरंग पुनिया को।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “वैसे खेल में हार-जीत चलती रहती है। एशियन गेम्स में बजरंग पूनिया को डायरेक्ट एंट्री दी गई थी, बाकी पहलवानों का हक मार कर। उसे ईरान के पहलवान ने हरा दिया है सेमीफाइनल में। अगर अंतिम को छोड़ दिया जाए तो एक में भी संघर्ष कर हारता भी नज़र न आया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -