कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एक नई तस्वीर सामने आई है। तस्वीर को कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। तस्वीर शेयर होते ही लोग कॉन्ग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
दरअसल, कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो तस्वीर शेयर की गई है, उसमें राहुल के साथ चार लोग हैं। सभी राहुल गाँधी का हाथ थामे हुए हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, “बढ़े कदम हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, मिलकर भाईचारे की अलख जगाई।”
बढ़े कदम हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई
— Congress (@INCIndia) December 10, 2022
मिलकर भाईचारे की अलख जगाई।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/l6gFH9XiGb
तस्वीर में जिन चार लोगों की तस्वीर शेयर की गई है, इनमें से तीन के धर्म की पहचान उनके वेशभूषा के आधार पर की जा सकती है। राहुल के दाहिनी तरफ पगड़ी पहने सरदार जी दिख रहे हैं। इससे उनके सिख होने का पता चलता है। बाईं ओर टोपी और लंबी रंगीन दाढ़ी में मौलाना के मुस्लिम होने की पहचान आसानी से हो रही है। उनके बगल में जो व्यक्ति हैं वो पादरी की वेशभूषा में हैं जो ईसाई संप्रदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तस्वीर में यदि किसी धर्म की अनुपस्थिती महसूस हो रही है तो वह है सनातन (हिंदू) धर्म।
तस्वीर शेयर होने के बाद से ही लोगों ने पूछना शुरू कर दिया है कि तस्वीर में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व कौन कर रहा है? लोग पूछ रहे हैं कि अगर सभी धर्मों और पंथों के लोगों को उनकी पारंपरिक वेशभूषा में दिखाया गया है तो फिर हिंदुओं के मामले में ऐसा क्यों नहीं किया गया है।
ट्विटर पर प्रदीप नाम के यूजर ने लिखा, “आपकी इस तस्वीर में मैं हिंदू खोज रहा हूँ। मुझे ईसाई, मुस्लिम, सिख, पश्चिमी परिधान में बुजुर्ग और राहुल गाँधी दिखे लेकिन हिंदू नहीं दिखे। आपके दिमाग में भी हिंदुओं का यही स्थान है। आपके शासन में इस देश में हिंदू ऐसे ही गुम हो जाएँगे।”
मैं हिंदू खोज रहा हूं आपकी इस फोटो में। मुझे ईसाई मुस्लिम सिख ओर एक पश्चिमी परिधान में बुजुर्ग ओर एक राहुलगांधी दिखा। हिंदू नहीं।
— Pradeep (@Bydwaywin) December 10, 2022
यही आपके दिमाग में भी हिंदू का स्थान है और आपके राज में इस देश में हिंदू ऐसे ही कहीं गुम हो जाएगा@Hindu @SanatanTalks@Always_Saffron @SanatanTalks
बिजु नाम के एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ईसाई, मुस्लिम और सिख ऐसे कपड़े पहने हुए हैं जो उन्हें पसंद है। लेकिन एक हिंदू ने यदि हिंदू की तरह कपड़े पहन लिए तो लोग उन्हें संघी समझने लगेंगे। परिणामस्वरूप एक हिंदू को धर्म निरपेक्षता का खामियाजा भुगतना पड़ता है और दूसरे धर्म के लोग जो चाहते हैं वही करते हैं।
The Christian, the Muslim and the Sikh wears what they want to but the Hindu cannot dress like a Hindu lest everyone else thinks he is a Sanghi. Conclusion: the Hindu has to bear the brunt of secularism while the others do what they want.
— Biju (@Straightalkr) December 10, 2022
ज्यादातर लोग तो सीधे सवाल कर रहे हैं कि तस्वीर में हिंदू कहाँ है?
Where is the Hindu here ?? https://t.co/FP8DudJcT0
— Ajay । अजय । 🇮🇳 (@ADU_views) December 10, 2022
नारायण सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि बाकी के तीन धर्मों के लोग तो पहचान में आ रहे हैं लेकिन हिंदू कौन है? हिंदू न तो अपने पारंपरिक वेशभूषा में है और न ही तिलक में।
Other 3 can be easily identified by their looks but Hindu 😐 neither the traditional dress nor a single Tilak 🙃
— Narayan Singh 🇮🇳 (@narayanmvm) December 10, 2022
मीना राधे नाम की यूजर ने लिखा है कि यह वही लोग हैं जिन्होंने हिंदुत्ववादियों को आतंकी घोषित कर दिया। इसमें हिंदू कहाँ है? हिंदुओं की पहचान कोटपैंट नहीं भगवा है। कॉन्ग्रेस ने हिंदुओं के साथ जितना दगा किया है उतना किसी ने नहीं किया।
यह वह लोग हैं जो हिंदुत्ववादियों को आंतकी घोषित कर दिया।इसमें हिंदू कहां हैं कोटपेंट हिंदुओं की पहचान नहीं है,हिंदुओं की पहचान है भगवा।
— Meena Radhye (@radhye_meena) December 10, 2022
कांग्रेस ने जितना हिंदुओं के साथ दगा किया है उतना किसी ने नहीं किया यह अपने भाषणों में हिंदुओं के खिलाफ क्या क्या बोलते हैं इनको खुद को नहीं पता
यह पहली बार नहीं है जब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान हिंदुओं को ठेस पहुँचाने की कोशिश हुई है। इसी यात्रा के दौरान राहुल गाय की हत्या करने वाले रिजिल मकुट्टी के साथ देखे गए थे। आपको बता दें बीफ प्रतिबंध के विरोध में मकुट्टी ने सड़क पर एक बछड़े को काटा था। इसके पहले तमिल पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ राहुल की मुलाकात भी विवाद में रही थी। दोनों की मुलाकात का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया था। इसमें पादरी यह कहते हुए सुना गया था कि यीशु ही असली भगवान हैं।