आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई के नेता गोपाल इटालिया का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें ब्राह्मणों और हिन्दू परंपराओं का अपमान करते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में AAP नेता कह रहे हैं, “मैं जो कहता हूँ अगर वो आपको सही नहीं लगे तो मुझे ब्लॉक कर दो क्योंकि मुझे आपकी जरूरत नहीं। लोग सत्यनारायण कथा और भागवत कथा जैसी अवैज्ञानिक और फालतू की चीजों पर पैसा और समय बर्बाद कर देते हैं। इसके बाद भी लोगों को यह नहीं पता चलता कि उन्हें ऐसा करके क्या हासिल हुआ। वे दूसरों का समय भी बर्बाद कर देते हैं। अगर हम 5 पैसे भी ऐसी फालतू चीजों पर खर्च कर देते हैं तो हमें मनुष्य की तरह जीने का अधिकार भी नहीं है।”
Scratch an AApiya & you’ll find a Hindu hater.
— Mr Sinha (@MrSinha_) June 24, 2021
AAP Gujarat President @Gopal_Italia saying those who attend Satnsang/Kathas/Bhajan programs are Hijdas… 🤡 pic.twitter.com/a2eX9AvD31
हिन्दू मान्यताओं का अपमान करते हुए इटालिया ने कहा कि जो इन सत्संग और कथा में शामिल होते हैं वो हिजड़ों के जैसे तालियाँ बजाते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसे लोगों पर शर्म आती है। जो मैं कहता हूँ वह आपको अगर अच्छा न लगे तो मुझे ब्लॉक कर दीजिए। लेकिन हमें उनकी जरूरत नहीं है जो संस्कृति और प्रथाओं के नाम पर हिजड़ों की तरह ताली बजाते हैं। कुछ साधु स्टेज से फालतू बातें करेंगे और हम हिंजड़ों की तरह ताली बजाएँगे।”
हिंदू परंपराओं को अपमानित करने का एक और वीडियो
इटालिया का एक और वीडियो वायरल हुआ है जहाँ उसके द्वारा हिन्दू परंपराओं के बारे में अनाप-शनाप बातें कही जा रही हैं। इटालिया ने दावा किया कि अमीर व्यापारी कथा और सत्संग के नाम पर लोगों से पैसे लूटते हैं। इटालिया ने कहा, “ये कथाकार सिर्फ सूरत में ही कथाएं क्यों करते हैं? अगर तुम इतने ही बड़े हो तो जाकर सीमा पर कथा करो। पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर जाकर कथा करो लेकिन यहाँ के लोगों को छोड़ दो।”
This is an old video of AAP Gujarat President Gopal Italiya.
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) June 23, 2021
I don’t know why AAP is against H!ndus always?
What is the problem they have with
H!ndus?pic.twitter.com/mcV4d7YfoP
अभी तक इटालिया की इन वीडियो पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब AAP नेता ने हिन्दू मान्यताओं का अपमान किया हो। AAP सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल का एक ट्वीट भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने हिंदुओं के पवित्र चिह्न का अपमान किया था। केजरीवाल ने एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें यह दिखाया गया था कि हिंदुओं के पवित्र चिह्न स्वास्तिक जैसे एक निशान के पीछे एक आदमी झाड़ू लेकर दौड़ रहा है।
इसके अलावा केजरीवाल ने ही एक कार्टून पोस्ट किया था जिसमें हनुमान जी का भी अपमान किया गया था। इस पोस्ट में दिखाया गया था कि पूँछ में आग लगाए हुए एक व्यक्ति पीएम मोदी से कह रहा है, “डन सर, सारा ध्यान जेएनयू की तरफ है।” कार्टून के जरिए यह बताने की कोशिश की गई थी कि वह व्यक्ति जेएनयू में आग लगाकर आ रहा है।