एक समय था जब समान सेक्स से प्रेम और विवाह को समाज में बहुत अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था और यह एक टैबू था। लेकिन समय बदला और समाज के एक वर्ग ने अपने अधिकारों को लेकर खुलकर बोलना शुरू किया। कुछ वर्षों में इस मामले में काफी चीजें बदल गई हैं। समलैंगिक होने या फिर थर्ड जेंडर होने की बात को समाज से छुपाया जाता था। सुन्दास मलिक और अंजना चक्र इसी तरह की एक कपल है, और इंटरनेट पर अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा का विषय हैं।
ये तस्वीरें समलैंगिक रिश्तों की प्रेम कहानी को बयाँ कर रही हैं। समलैंगिक होने के साथ ही इस चर्चा से एक और तथ्य यह जुड़ा हुआ है कि एक लड़की भारतीय है और दूसरी पाकिस्तानी।
A New York Love Story pic.twitter.com/nve9ToKg9y
— Sarowar (@Sarowarrrr) July 28, 2019
सुन्दास मलिक पाकिस्तान की एक मुस्लिम आर्टिस्ट हैं और अंजलि चक्र, भारत की रहने वाली हैं। दोनों के फोटो शूट की तस्वीरें ट्विटर पर @Sarowarrrr नाम के एकाउंट से शेयर की गई हैं। सरोवर एक फ़ोटोग्राफ़र हैं और उन्होंने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया है ‘ए न्यूयॉर्क लव स्टोरी।’
एक तस्वीर में ये प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को Kiss कर रहे है, तो एक तस्वीर में छतरी में दोनों बारिश में भीग रही हैं। अंजलि चक्र और सुन्दास ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। तस्वीरों में दोनों ने पारम्परिक साड़ी और गहने पहने हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को खूब सराहा जा रहा है।
अंजली चक्र ने अपने रिलेशनशिप के एक साल पूरे होने पर एक तस्वीर शेयर की है और सुंदास को एनिवर्सरी की बधाई दी।
Happy anniversary to the girl who taught me how to love & be loved ❤️ pic.twitter.com/zm5sAhqIxP
— Anjali C. (@anj3llyfish) July 31, 2019
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए सुंदास मालिक ने लिखा है, “मैं अलग-अलग तरीके का प्यार देखते हुए बड़ी हुई। कुछ अपने परिवार में, कुछ बॉलीवुड की फिल्मों में। जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तब मुझे अपनी सेक्सुअलिटी का पता चला। मैंने कभी अपनी तरह के लोगों का प्यार नहीं देखा था। मुझे खुशी है कि मुझे अपने प्यार के साथ रहने का यह मौका मिला है। सालगिरह मुबारक बेबीजान।”