स्टार किड जाह्नवी कपूर को ट्विटर पर लोग जमकर ट्रॉल कर रहे हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें जाह्नवी कपूर कहती हैं कि ‘मिली’ फिल्म को शूट करने के दौरान उनके मेंटल हेल्थ पर गहरा असर पड़ा था। उनका कहना है कि उन्हें शूट किए दृश्यों के ही सपने आते थे और उन्होंने दो-तीन दिनों तक पेन किलर्स तक लिए थे।
फिर क्या था, जाह्नवी की मेंटल हेल्थ को लेकर पेन किलर खाने की बात को यूजर्स ने लपका और उनका मजाक बनाया। वैसे भी बॉलीवुड में ये चलन बन चुका है कि फिल्म रिलीज होने से पहले तरह-तरह की बातें की जाती है और ऐसा बताया जाता है कि कलाकार (खासकर स्टार किड्स) ने शूटिंग के दौरान अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और महान फिल्म की रचना कर दी।
एक यूजर ने ट्वीट किया, “ऐसा त्याग! ऐसा बलिदान! जाह्नवी जी हमारे देश की धरोहर हैं… हम उनको स्वस्थ देखना चाहते हैं.. इसलिए उन्हें फ़िल्में करनी बंद कर देनी चाहिए।”
ऐसा त्याग! ऐसा बलिदान! जाह्नवी जी हमारे देश की धरोहर है.. हम उनको स्वस्थ्य देखना चाहते हैं.. इसलिए उन्हें फ़िल्में करनी बंद कर देनी चाहिए 🙏🏽 pic.twitter.com/pNwtfUOsnF
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) November 1, 2022
एक यूजर ‘सब मोह माया है’ ने मजेदार ट्वीट किया, “और इस तरह आदरणीय जाह्नवी कपूर जी “Dolo” खा कर मेंटल ट्रॉमा से ठीक होने वाली पहली व्यक्ति बनीं।”
और इस तरह आदरणीय जाह्नवी कपूर जी “Dolo” खा कर मेंटल ट्रॉमा से ठीक होने वाली पहली व्यक्ति बनीं. pic.twitter.com/UXJll51k4y
— Sab MohMaya Hai (@PKMKB_56) November 1, 2022
विकास पांडे नाम के यूजर ने कहा, “इतना मेंटली टॉर्चर होते हुए इस बच्चे को हम नहीं देख सकते। आप के मार्गदर्शन में हम इस मूवी को बॉयकॉट करेंगे।”
Itna mentally torture hote hue is bacche ko hum nahi dekh sakte. Aap ke margdarshan me hum is movie ko bycott karenge.
— Vikas Pandey (Sankrityayan) (@MODIfiedVikas) November 1, 2022
एक यूजर ‘देशी मैगी’ ने कहा, “यहाँ #ला वायरल फीवर में ऑफिस का काम करना पड़ रहा है और इन नेपो किड्स के चोचले देखो।”
Yahan sala viral fever me office ka kaam karna pad raha hai aur in nepo kids ke chochle dekho zara
— देसी Mogli🇮🇳 (@DesiMogli) November 1, 2022
जाह्नवी ने हाल ही में अपने रोल के बारे में बताया कि इस किरदार के लिए उन्हें एक मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा था। ‘न्यूज़ 18’ की रिपोर्ट के अनुसार, PTI को दिए अपने इंटरव्यू में जाह्रवी ने बताया कि उन्हें रात में डरावने सपने आने लगे थे। इस किरदार का उन पर काफी गहरा असर हो गया था। इतना कि वो बीमार पड़ गई थीं, दवाइयों का सहारा लेकर उन्होंने शूटिंग तक की है। उन्होंने कहा कि शूटिंग किए सीन के ही सपने आते थे।
बकौल जाह्नवी, उन्होंने दो-तीन दिनों तक पेन किलर्स तक लिए थे। फिल्म 4 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। ये 2019 में आई जबरदस्त हिट मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की ऑफिशियल रीमेक है।