Sunday, December 22, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'भारतीय सभ्यता खुद को F%ck करे': पति को बेचना चाहती है ये इंस्टाग्राम क्रिएटर,...

‘भारतीय सभ्यता खुद को F%ck करे’: पति को बेचना चाहती है ये इंस्टाग्राम क्रिएटर, वीडियो में कहा – कम कपड़े पहन कर बुड्ढों को चिढ़ाने में मजा आता है

मन्नत कुल्हारिया ने कहा, "मैं वही पहनूँगी जो मैं पहनना चाहती हूँ। क्या बोलोगे? मैं अच्छी दिखती हूँ। भारतीय सभ्यता खुद को फ% करे।"

इंस्टाग्राम पर एक युवती है, जिसका नाम मन्नत T कुल्हारिया है। वो सोशल मीडिया पर खासी चर्चा का विषय बन रही है, क्योंकि उसने ‘पितृसत्ता’ को खत्म करने की आड़ में कुछ ऐसी बातें कही हैं जो शायद ही किसी को पसंद आए। एक वीडियो में वो अपने पति को ही बेचने की बातें कर रही है, जिस पर लोगों ने कहा कि अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी को लेकर ऐसा कहे तो आम जनता की क्या प्रतिक्रिया होगी? वहीं एक वीडियो में वो अपनी दादी को ही भला-बुरा कह रही है।

मन्नत कुल्हारिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक रील में कहती है, “मेरे को पता है क्या समझ में आया। मैं न जैसे, जैसे ‘जुदाई’ फिल्म में श्रीदेवी अपने अनिल कपूर को बेच देती है, उसी तरह मैं भी बेच आऊँगी अपने पति को। खूब पैसे मिलेंगे। गाइज, इंतजाम हो गया है मेरी ज़िन्दगी का – पति बेच आऊँगी मैं।” इस दौरान उसकी एक दोस्त बगल में धीमे-धीमे गाली भी बकती रहती है। वो कहती है कि आधे-आधे पैसे कर लेंगे, वैसे भी उसके लिए तो बोली लगेगी।

वहीं एक अन्य वीडियो में इंस्टाग्राम पर सक्रिय मन्नत T कुल्हारिया कहती है, “भाई, मैंने एक चीज नोटिस की है। मुझे पुरानी सोच वाले, रूढ़िवादी सोच वाले बुड्ढों को अपनी ड्रेसिंग सेन्स से चिढ़ाने में बड़े मजे आते हैं भाई। जैसे, मेरी दादी चिढ़ गईं। वो कहती हैं – हमारी भारतीय सभ्यता, पता न क्या फ़ालतू बातें हैं। दिमाग खराब कर दिया भाई बुड्ढी ने। मैं वही पहनूँगी जो मैं पहनना चाहती हूँ। क्या बोलोगे? मैं अच्छी दिखती हूँ। भारतीय सभ्यता खुद को फ% करे।”

इस वीडियो में मन्नत T कुल्हारिया मिडिल फिंगर, यानी अपने हाथ की बीच की उँगली भी दिखाती है। वीडियो के अंत में वो ‘माँ चु%ओ’ की गाली भी देती है। वो कहती है कि वो अपना ध्यान रखने के लिए पर्याप्त है। मन्नत कुल्हारिया के इंस्टाग्राम पर 72,000 के करीब फॉलोवर्स हैं। उसने 75 तस्वीरें/वीडियो अपने हैंडल से डाल रखे हैं। उसने अपने इंस्टाग्राम के बायो में खुद को ‘निहायत ही बदतमीज और बकचो$’ बताया है। अब उसकी सोच को लेकर सोशल मीडिया में उसकी आलोचना हो रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -