‘यदि नाम में खान होता तो’: एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब पर राजदीप सरदेसाई कर रहे थे प्रोपेगेंडा, विवेक अग्निहोत्री ने लताड़ा

फ्लाइट में महिला पर पेशाब किए जाने की घटना - प्रोपेगंडा फैला रहे राजदीप सरदेसाई को विवेक अगिनोत्री की लताड़ (फाइल फोटोज)

हाल ही में ‘एयर इंडिया’ की फ्लाइट में एक व्यक्ति द्वारा महिला पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। फिलहाल, आरोपित गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। वहीं, इस मामले पर धर्म की राजनीति भी शुरू हो गई है।

दरअसल, टीवी एंकर और ‘गिद्ध पत्रकारिता’ के लिए मशहूर राजदीप सरदेसाई ने आरोपित के धर्म को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि यदि आरोपित मिश्रा की जगह खान होता तो क्या होता। इस ट्वीट पर, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने राजदीप सरदेसाई को करारा जवाब दिया है।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि देश में कानून सबके लिए बराबर है। उन्होंने ट्वीट किया, “प्रिय राजदीप, कानून सबके लिए समान है। चाहे वह आरफा हो या राजदीप। यह मीडिया (आपके अनुसार, गिद्ध मीडिया) है जो भेदभाव करता है। मुझे यकीन है कि अगर यह (आरोपित) एक खान होता, तो आप अब तक उसे पीड़ित बता चुके होते। प्लीज सोचें और जवाब दें।”

बता दें कि टीवी एंकर राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर कहा था, “बहुत अधिक नशे में धुत जिस व्यवसायी को विमान में सह-यात्री पर पेशाब करते पाया गया, वह शेखर मिश्रा है। क्या होता अगर उसका नाम खान होता? अंदाजा लगाइए कि प्राइम टाइम और सोशल मीडिया पर आक्रोश का रथ कौन चला रहा होगा? मिश्रा या खान… कानून और प्रतिक्रिया सभी के लिए बराबर होनी चाहिए। सहमत?”

गौरतलब है कि राजदीप सरदेसाई ने 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर हुए हमले को ‘अ ग्रेट डे (एक महान दिन)’ कहा था। सरदेसाई ने संसद भवन पर हुए हमले पर बात करते हुए बताया था कि जब आतंकी पार्लियामेंट पर हमला कर रहे थे तब वह संसद के बगीचे में पिकनिक मना रहे थे।

इससे जुड़ा राजदीप सरदेसाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्हें कहते हुए सुना गया था कि पत्रकार गिद्धों की तरह व्यवहार करते हैं। उन्होंने बताया था कि कैसे संसद पर हमले की एक्सक्लुसिव स्टोरी ने टीम को उस शराब और कबाब को भुला दिया, जिसे लेकर वह पिकनिक मनाने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा था, “यह एक महान दिन था। हम गिद्धों की तरह हैं। हम इन पलों को भुनाते हैं।” 

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। मामला हाल ही में उजागर हुआ था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल, उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले में, पुलिस से लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) तक सख्त नजर आ रहे हैं। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया