क्रिकेट को लेकर भारत में दीवानगी किसी के छिपी नहीं है। ऐसे में फ़िलहाल चल रही ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ भी चर्चा में है। 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत फ़िलहाल 2-1 से आगे है, जिसके बाद सभी की निगाहें अहमदाबाद में होने वाले चौथे मैच पर टिकी हैं। ये मैच अहमदाबाद स्थित ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में गुरुवार (9 मार्च, 2023) से खेला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मैच को देखने जाने वाले हैं, ऐसे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज भी अहमदाबाद पहुँच रहे हैं, ऐसे में कूटनीतिक रूप से भी इस मैच का महत्व बढ़ गया है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री विशिष्ट दर्शन दीर्घा में उपस्थित रहेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस मैच के शुरू होने वक्त टॉस के लिए सिक्का पीएम नरेंद्र मोदी ही उछालेंगे। भारत का लक्ष्य होगा कि इस मैच में जीत के साथ ही वो ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC)’ के फाइनल में भी पहुँच जाए।
BGT 2023 में अब तक हुए मैचों में स्पिनरों का दबदबा रहा है। इस सीरीज में भारत की तरफ से बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं हुई है। रोहित शर्मा ने एक पारी में शतक लगाया था, वहीं अक्षर पटेल दो अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के वापस लौटने के बाद स्टीवन स्मिथ कप्तान बनाए गए, जिन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई। कमिंस की माँ बीमार हैं, ऐसे में उन्हें ये श्रंखला बीच में छोड़नी पड़ी।
Captains will call heads of tails, PM will toss the coin.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 8, 2023
वहीं सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टॉस का सिक्का उछाले जाने की अपुष्ट खबरों को लेकर लोग एक के बाद एक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने पूछा कि कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे या फिर प्रधानमंत्री मोदी? एक व्यक्ति ने कहा कि कहीं पीएम मोदी ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों के लिए इस मैच में ‘शॉटबंदी’ की घोषणा न कर दें। एक ने तो ये संभावना भी जता दी कि पीएम मोदी भारत की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज भी उतर सकते हैं।
He will open for India as well.
— Akash Pritom Saikia (@AKASHSAIKIA22) March 8, 2023
लोगों ने ये भी पूछा है कि इस दौरा कौन बोलेगा कि हेड चाहिए या टेल्स? उनका सवाल है कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ बोलेंगे या फिर वहाँ के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज?