आज ही के दिन 1947 में पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर भारत से अलग होकर अस्तित्व में आया था। इसलिए पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस भारतीय स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले यानी 14 अगस्त को मनाया जाता है। जम्मू-कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन न मिलने के कारण बौखलाया पाकिस्तान अगर ट्विटर ट्रेंड्स देख ले तो उसे और मिर्ची लग सकती है।
इसकी वजह है कि ट्विटर पर लोग ‘हैप्पी बर्थडे बेटा’ हैशटैग को ट्रेंड कर रहे हैं। इसके तहत पाकिस्तान को अनोखे अंदाज में आजादी की बधाई दी जा रही है। हम यहाँ आपके लिए कुछ चुनिंदा ट्वीट्स लेकर आए हैं, जिसे देख कर आप भी खुद को हँसने से नहीं रोक पाएँगे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि आपने (पाकिस्तान) तो ब्लड बैंक को छोड़ के हर बैंक से लोन ले रखा है।
#HappyBirthdayBeta #PKMKB
— Virat thakur (@lalit_999) August 14, 2019
Pakistan’s Reality …??? pic.twitter.com/syBH71XIqj
एक ट्विटर यूजर ने नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में पंकज त्रिपाठी के डयलॉग को पाकिस्तान के परिप्रेक्ष्य में पेश किया:
Meanwhile India?? to its Son?? #HappyBirthdayBeta pic.twitter.com/8RkkLIhWgM
— Kaustubh S (@ks4700) August 14, 2019
एक अन्य ट्विटर यूजर में पाकिस्तान में महँगे होते टमाटरों पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में लड़की को प्रोपोज करने के लिए अँगूठी नहीं बल्कि टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है।
#HappyBirthdayBeta #14AugustBlackDay
— Mahesh Mvr (@Mahesh_Mvr) August 14, 2019
Control the tomato price in your country, try to stop begging.@ImranKhanPTI@pid_gov pic.twitter.com/ImIdlUYVIN
एक व्यक्ति ने तो ऐसा वीडियो खोज कर निकाला, जिसमें पाकिस्तानी नेता जब झंडोतोलन करते हैं तो झंडा ही नीचे गिर जाता है। आप भी देखें इस मजेदार वीडियो को:
#HappyBirthdayBeta #HappyBirthdayPakistan #PakistanIndependenceDay
— PULKIT GOEL (@pulkitgoel11) August 14, 2019
With All love from Dad ?
pic.twitter.com/ya34j083BP
एक व्यक्ति ने ‘102 नॉट आउट’ फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के उस डायलॉग को याद किया जिसमें वह कहते हैं कि अगर औलाद नालायक हो तो उसे भूल जाना चाहिए।
Once a wise man said
— OM Rajpurohit (@omrajguru) August 14, 2019
so no #HappyBirthdayBeta pic.twitter.com/ydxS6qoi05