Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'ऑपरेशन अजय' के तहत अब तक 6 उड़ान, 1300+ भारतीय लौट चुके हैं स्वदेश:...

‘ऑपरेशन अजय’ के तहत अब तक 6 उड़ान, 1300+ भारतीय लौट चुके हैं स्वदेश: नेपाल के भी लोगों को ला रही है मोदी सरकार

'ऑपरेशन अजय' आतंकवादी संगठन हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में फँसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार का चलाया ऑपरेशन हैं। ये ऑपरेशन 12 अक्टूबर को शुरू किया गया था।

7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर इस्लामी संगठन हमास ने हमला किया था। इसके बाद से जारी जंग के बीच 1300 से अधिक भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं। इन्हें सुरक्षित घर लाने के लिए मोदी सरकार ‘ऑपरेशन अजय’ चला रही है। इसके तहत 22 अक्टूबर को 143 लोगों को लेकर छठा विमान तेल अवीव से नई दिल्ली पहुँचा। इनमें में दो नेपाली नागरिक भी हैं।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स/ट्विटर पर पोस्ट कर बताया है, “ऑपरेशन अजय के तहत छठा विमान नई दिल्ली में उतरा है। विमान में दो नेपाली नागरिकों सहित 143 लोग सवार थे। एयरपोर्ट पर इनका स्वागत केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने किया।”

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन अजय’ आतंकवादी संगठन हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में फँसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार का चलाया ऑपरेशन हैं। ये ऑपरेशन 12 अक्टूबर को शुरू किया गया था।

इससे पहले 17 अक्टूबर 2023 को 286 लोगों को इजरायल से भारत लाया गया था। इनमें 18 नेपाली नागरिक थे। कुल पाँच विशेष उड़ानों के जरिए करीब 1200 लोग स्वदेश वापस लौट चुके थे।

फिलिस्तीन के आम लोगों के लिए भारत मदद भी भेज रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि वायुसेना के C-17 फ्लाइट का इस्तेमाल कर भारत ने फिलिस्तीन को 6.5 टन मेडिकल सामग्रियाँ और 32 टन आपदा में काम आने वाली राहत सामग्रियाँ भेजी हैं। मदद सामग्री मिस्र (Egypt) के एल-एरिश एयरपोर्ट पर उतारी गई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि केंद्र सरकार हमास से इजराइल की जंग के बीच हालात का आकलन कर रही है। उन्होंने कहा, ” शुक्र है कि मुझे किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। एक भारतीय नागरिक घायल हो गया है और उसे चिकित्सा देखभाल मिल रही है, और मैं समझता हूँ कि उनकी हालत अब स्थिर है।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, “गाजा में करीब चार भारतीय नागरिक हैं। हमारे पास सटीक संख्या नहीं है और हम सहयोग कर रहे हैं। वेस्ट बैंक में 12-13 भारतीय नागरिक हैं। गाजा से बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल है। रिपोर्ट है कि कुछ लोग पहले ही वहाँ से निकल चुके हैं, लेकिन हम इसकी पुष्टि होने का इंतजार करेंगे।”

गौरतलब है कि भारत ने तुर्किए में भूकंप के दौरान ‘ऑपरेशन दोस्त’, यमन में ‘ऑपरेशन राहत’, नेपाल में ‘ऑपरेशन मैत्री’, दक्षिण सूडान में ‘ऑपरेशन संकट मोचन’, यूक्रेन में ‘ऑपरेशन गंगा’ और अब भारत ने इजरायल फिलिस्तीन युद्ध के बीच छठा ऑपरेशन अजय शुरू किया है। अब तक हमास के हमले में इजरायल में कम से कम 1,400 इजरायली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -