केरल में 44 वर्षीय नन के साथ रेप का विरोधी करने वाली ननों का संघर्ष खत्म होता नहीं दिख रहा। बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर दुष्कर्म का आरोप है। आरोपित पर अब एक नन ने मानसिक तौर पर उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया है। अदालत ने मुलक्कल को 11 नवंबर को तलब किया है।
मानसिक उत्पीड़न को लेकर नन ने मंगलवार को केरल महिला आयोग के पास एक शिकायत दर्ज कराई। इसके मुताबिक नन को मुलक्कल और उसके लोग सोशल मीडिया के जरिए बदनाम कर रहे हैं।
Kerala nun rape case: Rape accused Franco Mulakkal has been summoned by a #Kerala court on November 11.
— ANI (@ANI) October 23, 2019
शिकायत के मुताबिक सोशल मीडिया में कुछ वीडियो पोस्ट किए गए हैं जिसमें पीड़िता का चेहरा दिखाई पड़ता है। शिकायतकर्ता नन ने कहा कि इस तरह का कार्य केरल उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित जमानत शर्तों का उल्लंघन है और मामले में राज्य महिला आयोग से हस्तक्षेप की मॉंग की गई है।
Kerala: The complainant in Franco Mulakkal case has lodged a complaint with the state women’s commission alleging mental harassment. It is alleged that Franco Mulakkal and his men are using social media platforms to defame the complainant.
— ANI (@ANI) October 23, 2019
शिकायतकर्ता के अनुसार फ्रैंको मुलक्कल ऐसा करके चश्मदीद और पीड़िता को बदनाम करना और धमकाना चाहता है। नन का आरोप है कि बिशप ने 2014 से 2016 के बीच कुराविलंगड़ कई बार बलात्कार किया। मामला सामने आने के बाद मुलक्कल को गिरफ्तार किया गया था। हालाँकि वह इन आरोपों को खारिज करता रहा है और फिलहाल जमानत पर बाहर है।
इससे पहले खबर आई थी की पीड़ित नन का समर्थन करने वाली पाँच ननों में से चार को कुराविलंगद कॉन्वेंट (Kuravilangad convent) स्कूल छोड़ने के लिए कहा है। मिशनरीज ऑफ़ जीसस की तरफ़ से उन्हें यहाँ भेजा गया था। इससे जाहिर है कि बलात्कार के आरोपी बिशप के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन करने वाले ननों की सामूहिक ताकत को तोड़ने की साजिश रची जा रही है।