Thursday, May 16, 2024
Homeदेश-समाज'मोहम्मद ज़ुबैर पर दर्ज कराऊँगा मुकदमा': भाई को जलाए जाने को लेकर फैलाया फेक...

‘मोहम्मद ज़ुबैर पर दर्ज कराऊँगा मुकदमा’: भाई को जलाए जाने को लेकर फैलाया फेक न्यूज़ तो बिट्टू बजरंगी ने लताड़ा, कहा – विधर्मियों के निशाने पर है मेरा परिवार

"इस समय मैं बड़े दुःख और साजिश के दौर से गुजर रहा हूँ और मैं और मेरा परिवार अधर्मियों के निशाने पर हैं। लेकिन, भाइयों इस चुप्पी का फायदा उठा कर 'हिंदुस्तान टाइम्स' और वामपंथी मोहम्मद जुबैर ने गलत तरीके से मेरे खिलाफ खबर वायरल की।"

‘गौरक्षा बंजरंग फ़ोर्स’ के मुखिया बिट्टू बजरंगी ने 24 दिसम्बर, 2023 को एक वीडियो जारी करके प्रोपेगंडा पोर्टल ALTNews के सह-संस्थापक मुहम्मद जुबैर और ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के ऊपर अपने भाई पर हुए हमले के बारे में झूठी खबर प्रसारित करने का आरोप लगाया है।

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ (HT) ने एक रिपोर्ट में हरियाणा पुलिस के हवाले से दावा किया था कि बिट्टू बजरंगी के भाई ने खुद पर हमले की झूठ कहानी रची थी, इस हमले में बिट्टू बजरंगी के भाई का शरीर 60% जल गया था। जुबैर ने यही खबर सोशल मीडिया पर सच की तरह प्रसारित की। हालाँकि, मामले की जाँच कर कर रहे पुलिस अधिकारियों ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट को नकार दिया है और कहा कि मामले की जाँच अभी चल रही है।

बिट्टू बजंरगी ने अपने वीडियो बयान में कहा, “इस समय मैं बड़े दुःख और साजिश के दौर से गुजर रहा हूँ और मैं और मेरा परिवार अधर्मियों के निशाने पर हैं। लेकिन, भाइयों इस चुप्पी का फायदा उठा कर ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ और वामपंथी मोहम्मद जुबैर ने गलत तरीके से मेरे खिलाफ खबर वायरल की। जिस पत्रकार ने यह खबर बनाई उसकी मानसिकता जो भी हो, अंत में वह मेरी बहन है। कोई बात नहीं बहन, जिस दिन तुम ‘लव जिहाद’ का शिकार होगी निकिता तोमर की तरह तो तुम्हारे साथ भी बिट्टू बजरंगी खड़ा मिलेगा।”

आगे बिट्टू बजरंगी ने कहा, “यह जो मोहम्मद जुबैर मेरे खिलाफ गलत न्यूज बना कर फैला रहा है जबकि अभी फरीदाबाद पुलिस ने कुछ बोला नहीं है। उसके खिलाफ मैं मुकदमा दर्ज करवाऊँगा और उसने जो यह कृत्य किया है, उससे कानून के तहत पूछा जाएगा कि तुमने ऐसी खबर क्यों छापी। मोहम्मद जुबैर एक वामपंथी जो पूरे देश में मेरे खिलाफ ऐसी खबर चला रहा है, प्रशासन इस पर ध्यान दे।”

जुबैर ने सोशल मीडिया पर ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की झूठी खबर के आधार बिट्टू बजंरगी और उसके भाई के खिलाफ खूब प्रोपेगंडा किया। उसने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “गौरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई ने अपने ऊपर झूठा हमला करवाया।” उसने फरीदाबाद पुलिस के हवाले से गलत दावे किए।

बिट्टू बजरंगी का बयान ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट में उसी दिन जोड़ दिया गया था जिस दिन रिपोर्ट को प्रकाशित किया गया था। हालाँकि, जुबैर ने 24 दिसम्बर को यह पोस्ट साझा की और बिट्टू बजरंगी के बयान को नजरअंदाज कर दिया।

जुबैर का बिट्टू बजरंगी पर ट्वीट

गौरतलब है कि 13 दिसम्बर, 2023 को बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को जान से मारने का प्रयास किया गया था। हमलावरों ने महेश के ऊपर फरीदाबाद की दाबुआ कॉलोनी में थिनर डाल कर आग लगा दी थी। महेश को अस्पताल ले जाया गया था जहाँ से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया था। महेश का शरीर इस हमले में 60% जल चुका है।

इस हमले के विषय में फरीदाबाद पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया गया था जिसकी जाँच हरियाणा पुलिस की SIT कर रही है। इसी मामले में 22 दिसम्बर, 2024 को ‘हिन्दुतान टाइम्स’ में लीना धनखड़ नाम की एक पत्रकार ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।

HT में प्रकाशित इस खबर में लिखा था कि फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि बिट्टू बजरंगी के भाई अलाव में गिर जाने के कारण जल गए थे और उनकी हत्या के प्रयास के कोई सबूत नहीं हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल के जलने के मामले में पुलिस में फर्जी शिकायत दर्ज कराई गई और एक गौतस्कर को इसमें फँसाया गया।

हालाँकि, ऑपइंडिया से बातचीत में पुलिस ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की इस खबर को नकार दिया था। फरीदाबाद के ACP ने इस खबर के बारे में बताए जाने पर पूछा कि आखिर पुलिस में किसने इस केस को फेक बता दिया? उन्होंने कहा कि ये बात ठीक है कि अभी इस मामले में आरोपित के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि केस फर्जी होने की बात कही गई है। उन्होंने इसकी पुष्टि की थी कि बिट्टू बजरंगी के भाई जल गए हैं।

उन्होंने कहा कि ये जाँच का विषय है कि वो कैसे जले, किसने जलाया और किस वजह से जले। उन्होंने कहा कि अभी तक न तो किसी को क्लीन चिट दी गई है और न ही जाँच खत्म हुई है, बल्कि जाँच अभी चल ही रही है। उन्होंने ये भी कहा था कि अभी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँची है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘वो अभी बात करने की स्थिति में नहीं, सही समय पर बोलेगी’: स्वाति मालीवाल का हाल उनकी माँ ने मीडिया को बताया, CM केजरीवाल...

क्या स्वाति मालीवाल को धमकाया जा रहा है? - इस सवाल के जवाब में उनकी माँ ने कहा कि वो लोग अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। मीडिया को दिया धन्यवाद।

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, PA के नौकर जहाँगीर के घर से मिले थे ₹35 करोड़: पूछताछ के बाद...

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (15 मई 2024) को झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -