बच्चों के कुख्यात यौन तस्कर ‘जेफरी एपस्टीन की लिस्ट’ (Jeffrey Epstein List) इस वक्त पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर रही है। इसी अमेरिकी फाइनेंसर और यौन अपराधी एप्सटीन के आईलैंड से पूर्व पाकिस्तानी पीएम और क्रिकेटर रहे इमरान खान का नाम जोड़े जाने से पूर्व कप्तान वसीम अकरम भड़क उठे हैं।
इसके लिए उन्होंने एक आलोचक को आड़े हाथों ले लिया है और उसे सोशल मीडिया पर ब्लॉक तक कर डाला है। दरअसल, अली शाहबाज चौधरी नाम के एक्स हैंडल यूजर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान को एपस्टीन सूची से जोड़ने की कोशिश की।
इस वजह से क्रिकेटर वसीम अकरम अपना आपा खो बैठे। बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पहले लीक हुई एपस्टीन लिस्ट में कई नाम सामने आए हैं जबकि कई अन्य को गलत तरीके से जोड़ा गया है।
Stop spreading lies you muppet https://t.co/fNhlKmHMs1
— Wasim Akram (@wasimakramlive) January 5, 2024
एक्स यूजर शाहबाज चौधरी ने पोस्ट किया, “पीटीआई चीफ इमरान खान भी एप्सटीन की लिस्ट में हैं। क्रिकेट लीजेंड वसीम अकरम ने भी एक कहानी सुनाई है, जिसमें इमरान खान और युवाओं को घिसलीन मैक्सवेल के प्राइवेट प्लेन से एक सुनसान द्वीप (एपस्टीन द्वीप) पर ले जाया गया था।”
इस एक्स यूजर के इस अनोखे दावे पर गुस्साए अकरम ने ट्रोलर की आलोचना करते हुए कहा, “झूठ फैलाना बंद करो। तुम मूर्ख हो।” बताते चलें कि बीते साल वसीम अकरम ने पूर्व कप्तान इमरान खान को प्राइवेट प्लेन से एक सुनसान द्वीप पर ले जाने वाली एक दिलचस्प कहानी का खुलासा किया था।
अकरम ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर‘ पर कहा था, “हम उनकी (इमरान की) दोस्त के साथ एयरपोर्ट पर गए। उनके पास एक प्राइवेट जेट था। वहाँ से एक द्वीप के लिए 45 मिनट की उड़ान ली, वहाँ पहुँचे और फिर वे बातचीत के लिए घर में चले गए। हम वहाँ एक द्वीप के बीच में खड़े रह गए थे। हम होटल भी वापस नहीं जा सके थे।”
Circuit stories with @wasimakramlive pic.twitter.com/iEiRg07Gtb
— The Grade Cricketer (@gradecricketer) November 24, 2022
बताते चलें कि यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े अदालती दस्तावेजों में मिले 100 से अधिक हाई-प्रोफाइल लोगों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन, स्टीफन हॉकिंग, हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो का नाम भी शामिल हैं।
जेफरी एपस्टीन की इस लिस्ट में करीब 150 लोगों सहित उसके सहयोगियों के भी नाम शामिल थे। ये लिस्ट 2015 में एपस्टीन की पूर्व प्रेमिका और सोशलाइट रही घिसलीन मैक्सवेल के खिलाफ किए गए मुकदमे के दौरान सामने आई थी।
घिसलीन को लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने में मदद करने के साथ ही लड़कियों की सप्लाई के लिए जेल भेजा गया। इस केस के तहतको एपस्टीन से संबंधित कई सीलबंद अदालती दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया गया। न्यूयॉर्क में जज के आदेश पर 3 जनवरी, 2024 को सार्वजनिक किए इन्हीं दस्तावेजों में कई बड़े मशहूर लोगों का नाम सामने आया है। बताते चलें कि साल 2019 में जेफरी एपस्टीन ने खुदकुशी कर ली थी।
उसी के मालिकाना हक वाले 72 एकड़ के कैरेबियाई द्वीप को ‘पीडोफाइल आइलैंड’ के तौर पर भी जाना जाता है। ये यौन अपराधी यहाँ कथित तौर पर सेक्स पार्टियों किया करता था।