Monday, November 18, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृति33000 दीयों से जगमगाया 'सियावर रामचंद्र की जय', बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: 11 लाख...

33000 दीयों से जगमगाया ‘सियावर रामचंद्र की जय’, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: 11 लाख दीपों से अयोध्या भी रौशन

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के चंदा क्लब ग्राउंड में 33,258 दियों से 'सियावर रामचंद्र की जय' लिखा गया। इसके साथ ही यह एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यहाँ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक टीम मौजूद थी। इस कार्यक्रम को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सार्वजनिक वाचनालय द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए।

अयोध्या में आज (22 जनवरी, 2024) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके चलते पूरे देश में उत्सव का माहौल है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया गया। यहाँ रिकॉर्ड संख्या में दीये जलाए गए। इसका विहंगम वीडियो भी सामने आया है।

शनिवार (21 जनवरी, 2024) को महाराष्ट्र के चंद्रपुर के चंदा क्लब ग्राउंड में 33,258 दियों से ‘सियावर रामचंद्र की जय’ लिखा गया। इसके साथ ही यह एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यहाँ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक टीम मौजूद थी। इस कार्यक्रम को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सार्वजनिक वाचनालय द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से मिलिंद वर्लेकर और प्रसाद कुलकर्णी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के साथ ही रिकॉर्ड बनने का प्रमाण पत्र दिया

गौरतलब है कि आज अयोध्या में भी दीये जलाए जाएँगे। अयोध्या में जलाए जाने वाले 11 लाख दीयों में मुख्य मंदिर से लेकर हनुमानगढ़ी, सरयू के घाटों समेत प्रत्येक घर में जलाए जाएँगे। इसके लिए घरों में दियों का वितरण भी किया गया है। यह दीये शाम को जलाए जाएँगे।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुँच चुके हैं। यहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही मौजूद है। इसके अलावा पूरे देश से बड़े नाम कल से ही अयोध्या पहुँचना चालू हो गए थे। राजनेताओं से लेकर अभिनेता, क्रिकेटर, कलाकार और हर क्षेत्र के दिग्गज यहाँ पहुँच चुके हैं।

अयोध्या में मंदिर के भीतर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से लेकर 1 बजे तक होगा। इस दौरान 84 सेकेण्ड का एक शुभ मुहूर्त निकाला गया है। प्रधानमंत्री 1 बजे के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कुबेर टीला के दर्शन के लिए जाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

36 साल की कौशल्या, 17 की मुस्कान, 6 साल का मिंटू… मोख्तार अंसारी ने कुल्हाड़ी से काटकर उजाड़ दिया छत्तीसगढ़ का एक हिंदू परिवार,...

मोख्तार अंसारी के भाई का अफेयर नाबालिग हिंदू लड़की से था और इसी कारण वो घर में पैसे नहीं भेजता था। बस मोख्तार ने गुस्से में आकर पूरे परिवार का कत्ल कर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -