प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (15 मार्च 2024) को तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुँचे और एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि INDI गठबंधन तमिलनाडु का कभी विकास नहीं कर सकता। डीएमके और कॉन्ग्रेस का गठबंधन नहीं चाहता कि तमिलनाडु कभी विकसित बने। पीएम ने कहा कि इनका घोटालों और भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, “DMK और कॉन्ग्रेस का इंडी अलायंस कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता। इन लोगों की हिस्ट्री घोटालों की है। इन लोगों की राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है। एक बीजेपी की कल्याणकारी स्कीम होती है और दूसरी ओर इनके करोड़ों के स्कैम होते हैं।”
#WATCH | "DMK-Congress' INDI alliance can never make Tamil Nadu a developed state as its history is of scams and corruption…," says PM Modi during a public rally in Kanniyakumari, Tamil Nadu. pic.twitter.com/mcKvjA8QkO
— ANI (@ANI) March 15, 2024
उन्होंने कहा, “हमने ऑप्टिकल फाइबर और 5जी दिया। हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है। इंडी अलायंस के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए का 2जी का स्कैम है। DMK उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी। बीजेपी ने बड़ी संख्या में एयरपोर्ट बनाए। हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है। इंडी अलायंस के नाम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले हेलीकॉप्टर स्कैम है।”
प्रधानमंत्री ने कन्याकुमारी में कहा, “हमारी खेलो इंडिया और टॉप स्कीम से देश ने खेलों में ऊँचा मुकाम हासिल किया, लेकिन उनके नाम पर सीडब्ल्यूजी स्कैम का दाग है। हमने खनिज सेक्टर में रिफॉर्म को लागू किया। इंडी गठबंधन के नाम पर स्कैम की कालिख लगी है। ये लिस्ट बहुत लंबी है और यही इंडी अलायंस की सच्चाई है।”
Incredible energy at the public meeting in Kanyakumari. The affection for the BJP is unparalleled.https://t.co/b0TlbCExbo
— Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2024
मछुआरों का मुद्दा उठाते हुए पीएम ने कहा, “इंडी अलायंस के ये लोग तमिलनाडु के लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ के भी जिम्मेदार हैं। श्रीलंका में हमारे मछुआरे भाइयों को फाँसी की सजा दी गई थी, ये मोदी चुप नहीं बैठा। हर रास्ते का इस्तेमाल किया और हर प्रकार का दबाव बनाया। मैं उन सभी मछुआरों को श्रीलंका से फाँसी के फंदे से उतारकर वापस लाया।”
डीएमके और कॉन्ग्रेस को महिला विरोधी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कॉन्ग्रेस और डीएमके केवल महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना जानते हैं… डीएमके नेताओं ने जयललिता जी के साथ जो किया वह सभी को याद है। महिलाओं के प्रति उनका नजरिया आज भी वैसा ही है. तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं।”
इंडी अलायंस के ये लोग तमिलनाडु के लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ के भी जिम्मेदार हैं।
— BJP (@BJP4India) March 15, 2024
श्रीलंका में हमारे मछुआरे भाइयों को फांसी की सजा दी गई थी, ये मोदी चुप नहीं बैठा। हर रास्ते का इस्तेमाल किया और हर प्रकार का दबाव बनाया और मैं उन सभी मछुआरों को श्रीलंका से फांसी के फंदे से… pic.twitter.com/agjlniJoHZ
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भाजपा की सरकार संसद में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल लाई तो कॉन्ग्रेस और डीएमके ने इसका नहीं समर्थन किया। पीएम मोदी ने कहा, “मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूँ। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “अब तमिलनाडू के लोग भी ऐसे लोगों को नकारने जा रहे हैं। आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, वो लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। मैं तमिलनाडू की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूँ। तमिलनाडू में भाजपा का प्रदर्शन इस बार DMK और कॉन्ग्रेस के INDI गठबंधन का सारा घमंड तोड़कर रख देगा।”