Wednesday, May 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तानी फौज की चौकी में घुसा बम से लदा वाहन, एक के बाद एक...

पाकिस्तानी फौज की चौकी में घुसा बम से लदा वाहन, एक के बाद एक लगातार हुए धमाके: लेफ्टिनेंट कर्नल, कैप्टन समेत 7 की मौत, 17 घायल

16 मार्च 2024 की सुबह-सुबह हमले की घटना घटी। उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली में सुरक्षा बलों ने चौकी पर हमला बोला। ये एक आत्मघाती हमला था, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल, एक कैप्टन और 5 फौजियों की मौत हो गई।

पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी इलाके वजीरिस्तान के मीर अली में पाकिस्तानी फौज की एक पोस्ट पर बम हमले की घटना सामने आई है। रिपोर्टों के अनुसार, हमले के लिए विस्फोटकों से भरा वाहन पोस्ट में घुसा दिया गया। इससे इमारत का तो हिस्सा ढहा ही, साथ ही हमलावर भी उस रास्ते से अंदर घुस गए। हमले में 7 फौजियों की मौत हो गई। वहीं पाकिस्तानी फौज ने 6 हमलावरों को मार गिराने की जानकारी दी है।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 16 मार्च की सुबह-सुबह यह घटना घटी। उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली में सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला बोला गया। पाकिस्तान सेना की मीडिया अफेयर विंग आईएसपीआर ने बताया कि ये एक आत्मघाती हमला था, जिसमें दो अधिकारियों समेत 7 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। इनकी पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल, एक कैप्टन और 5 फौजी के तौर पर हुई है।

पाकिस्तानी फौज ने कहा कि शुरुआत में उनकी फौज ने हमलावरों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। इसके बाद ही हमलावरों ने विस्फोटकों से भरा वाहन उनकी चौकी में घुसाया और एक के बाद एक धमाके हुए। इन धमाकों में बिल्डिंग का एक हिस्सा तो ढहा ही लेकिन साथ में 5 फौजी भी मारे गए।

हमले में हुए नुकसान को देखने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल सैयद काशिफ और कैप्टन मुहम्मद अहमद बदर के नेतृत्व में अन्य फौजियों ने वहाँ मोर्चा संभाला। जवाबी कार्रवाई में उन्होंने 6 हमलावरों को मार तो गिराया, मगर फिर लेफ्टिनेंट कर्नल काशिफ और कैप्टन बदर गोली का शिकार हुए और मारे गए। उनके अलावा 17 फौजी भी हमले में घायल हुए हैं। उनमें से 7 अस्पताल में हैं।

इस हमले के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मीर अली में हुए हमले की निंदा की। साथ ही मारे गए फौजियों को श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिवार को सांत्वना दी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ध्वस्त कर दिया जाएगा आश्रम, सुरक्षा दीजिए’: ममता बनर्जी के बयान के बाद महंत ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, TMC के खिलाफ सड़क पर...

आचार्य प्रणवानंद महाराज द्वारा सन् 1917 में स्थापित BSS पिछले 107 वर्षों से जनसेवा में संलग्न है। वो बाबा गंभीरनाथ के शिष्य थे, स्वतंत्रता के आंदोलन में भी सक्रिय रहे।

‘ये दुर्घटना नहीं हत्या है’: अनीस और अश्विनी का शव घर पहुँचते ही मची चीख-पुकार, कोर्ट ने पब संचालकों को पुलिस कस्टडी में भेजा

3 लोगों को 24 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है। इनमें Cosie रेस्टॉरेंट के मालिक प्रह्लाद भुतडा, मैनेजर सचिन काटकर और होटल Blak के मैनेजर संदीप सांगले शामिल।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -