अमेरिका के शिकागो से सोमवार (25 फरवरी 2024) को राम मंदिर रथयात्रा शुरू होने जा रही है। ये यात्रा 60 दिनों तक चलेगी। 23 अप्रैल 2024 को संपन्न होगी। इस दौरान 8000 (12874.75 किमी) से भी अधिक मील की दूरी तय की जाएगी और यात्रा 48 राज्यों के 851 मंदिरों तक जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, इस रथयात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका द्वारा किया जा रहा है। संगठन के महासचिव अमिताभ मित्तल ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान टोयोटा सिएना वैन के ऊपर बने रथ में भगवान राम, देवी सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियाँ होंगी। उनके साथ अयोध्या के राम मंदिर से विशेष प्रसाद और प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत का कलश ले जाया जाएगा।
VHP #Canada & VHP #America proudly launched never before "Shri Ram Rath Yatra" covering 1000+ Hindus Temples across #Canadian & #Usa cities, to provide spritual experience of Ayodhya's #ShreeRam Lala to Hindu communities. Details & regn: https://t.co/qAXryGb6mC#JaiShreeRam pic.twitter.com/pyqvnTpegF
— (((Fearless Hindu))) (@_Hinduism_) March 17, 2024
उन्होंने कहा कई लोग वीएचपीए के जरिए इस यात्रा की योजना बनाने और आयोजन में मदद करने के लिए आगे आए हैं। अमेरिका में यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि हिंदू समुदाय द्वारा इस तरह की यात्रा का आयोजन किया गया है।
Exciting news! Ram Mandir Rath Yatra to visit 851 temples in 48 US states, covering 8,000 miles in 60 days.
— shorts91 (@shorts_91) March 22, 2024
Read more on https://t.co/sidI5HLPEg#RamMandir #HinduUnity #RathYatra #USStates pic.twitter.com/uzrflgvMGI
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रथ यात्रा के दौरान छोटे-बड़े सभी मंदिरों की यात्रा की जाएगी। इसका उद्देश्य लोगों के भीतर हिंदू धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना है, धर्म के प्रति शिक्षित करना, बतौर हिंदू सशक्त करना है।
हिंदू मंदिर सशक्तिकरण परिषद (एचएमईसी) की तेजल शाह कहते हैं, “हमारे लिए और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए जागरुकता बढ़ाने और दुनिया भर में हिंदू धर्म का प्रसार करने के अभियान में एकजुट होना बहुत जरूरी है।”