बॉलीवुड स्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियाँ चली हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे जिन्होंने अपार्टमेंट के बाहर 2-3 राउंड गोलियाँ चलाईं। अब पुलिस इस मामले में हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज जाँच रही है। मौके पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें और एटीएस की टीमें भी पहुँच गई हैं। फॉरेंसिक टीम भी अपनी जाँच कर रही है। एक्टर की सुरक्षा को पहले से और अधिक बढ़ा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ये घटना आज सुबह 4 बजकर 55 मिनट की है। सलमान खान घटना उस समय अपने घर पर ही थे। बदमाश सड़क से हवाई फायरिंग करके वहाँ से फरार हो गए। वहीं सूचना पाते ही पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई। सामने आए विजुअल्स में देख सकते हैं कि फॉरेंसिक टीम दीवार पर लगी गोलियों के निशान को सर्कल भी कर रहे हैं।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Visuals from outside actor Salman Khan's residence in Bandra where two unidentified men opened fire this morning.
— ANI (@ANI) April 14, 2024
Police and forensic team present on the spot. pic.twitter.com/fVXgHzEW0J
गौरतलब है कि सलमान खान को पिछले दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकियाँ भी आ चुकी हैं। एक टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस ने खुलेआम यहाँ तक कहा था कि उसके जीवन का लक्ष्य ही सलमान खान को मारना है। इसके बाद सलमान को कई बार अलग-अलग ढंग से धमकियाँ आई थीं।
Firing outside actor #SalmanKhan’s #Bandra residence. 2 bike borne shooters fired 5 rounds at 5am outside actor's house. No casualties. @MumbaiPolice is probing the case. In March 2023, Khan's family had received threat mail from gangster Lawrence Bishnoi.@IndianExpress pic.twitter.com/D4C3BQXgIv
— Vijay Kumar Yadav (@vijaykumar1927) April 14, 2024
एक ईमेल के जरिए भी सलमान खान को धमकी दी गई थी। इसमें लिखा गया था, “इंटरव्यू देख ही लिया होगा उसने। अगर नहीं देखा होगा तो बोल देना कि देख लेगा। मैटर अगर क्लोज करवाना है तो बात करवा दियो। ये भी बता दियो कि फेस टू फेस बात करनी है। अभी समय रहते इन्फॉर्म कर दिया है, इसके बाद झटका ही देखने को मिलेगा।”
गौरतलब है कि सलमान के अलावा लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी अटैक कराया था। बाद में कहा गया था कि चूँकि गिप्पी के सलमान से करीबी संबंध हैं इसलिए उनपर ये अटैक हुआ।