Sunday, December 22, 2024
Homeव्हाट दी फ*मर गए चाचा, पर कर्ज लेने के लिए व्हीलचेयर पर 'जिंदा' बिठाकर ले गई...

मर गए चाचा, पर कर्ज लेने के लिए व्हीलचेयर पर ‘जिंदा’ बिठाकर ले गई युवती: बार-बार सिर गिरने से हुआ संदेह, पुलिस आई तो खुली पोल

बैंक पहुँचे अस्पताल वालों ने जाँच की तो पाया कि व्हीलचेयर पर लाया गया शख्स मर चुका है और महिला उसके नाम पर कर्ज लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

ब्राजील में एक महिला अपने अंकल की लाश लेकर बैंक पहुँच गई। महिला अंकल के नाम पर 3400 डॉलर (₹2.8 लाख) का कर्ज लेना चाहती थी। महिला की चोरी पकड़ी गई है और यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो की इताऊ बैंक की एक शाखा में पहुँची थी। यहाँ वह मृतक को ज़िंदा बता कर 3400 डॉलर (₹2.8 लाख) का एक कर्ज लेने पहुँची थी। महिला यहाँ अपने मृतक अंकल को एक व्हीलचेयर पर बिठा कर पहुँची थी।

बैंककर्मियों ने इस कर्ज को मंजूरी दे दी थी लेकिन इसकी निकासी के लिए खाताधारक के हस्ताक्षर चाहिए थे। महिला अपने मृतक अंकल के मरने के बाद भी उनके नाम पर कर्ज लेना चाहती थी इसलिए उनकी लाश लेकर बैंक पहुँच गई। जब हस्ताक्षर करने का मौक़ा आया तो महिला ने व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति के हाथ में पेन पकड़ा कर हस्ताक्षर करने की कोशिश की।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुई है। इसमें दिखता है कि हस्ताक्षर के दौरान मृतक का सर बार बार पीछे गिरता है। वह हस्ताक्षर नहीं कर पाता। महिला इसको लेकर उस पर गुस्सा भी होती है। उससे महिला कहती है कि उसे अब और समस्या नहीं चाहिए।

यह सब देख कर अस्पताल वालों ने पुलिस और मेडिकल स्टाफ को फ़ोन कर दिया। बैंक पहुँचे अस्पताल वालों ने जाँच की तो पाया कि व्हीलचेयर पर लाया गया शख्स मर चुका है और महिला उसके नाम पर कर्ज लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि महिला का नाम एरिक डी सूजा है और जिस मृतक को वह बैंक लेकर आई थी, वह उसके अंकल हैं जिनके साथ वह रहती थी। वह उनकी देखरेख करती थी। उनकी मौत के बाद वह उनके खाते पर कर्ज मंजूर करवाना चाहती थी जिसकी कोशिश में वह लाश लेकर आई थी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।
- विज्ञापन -