Friday, October 18, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनरात में घर आओ, बिग बॉस में करवा दूँगा सिलेक्शन: मनीषा रानी ने साझा...

रात में घर आओ, बिग बॉस में करवा दूँगा सिलेक्शन: मनीषा रानी ने साझा किया कास्टिंग काउच का अनुभव, बोलीं- ‘मैं मुंबई में अकेली रोई’

मनीषा रानी ने गलाट्टा इंडिया से बातचीत में बिना कोई नाम लिए कहा कि उन्हें ये शख्स मुंबई में मिला था जिसने उन्हें बिग बॉस में भेजने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि वो शख्स खुद को बिग बॉस टीम का हिस्सा होने की बात कहता था और एक बार उन्हें रात के तीन बजे घर पर बुला रहा था।

डांस शो ‘झलक दिखलाजा’ की विनर और बिग बॉस शो की मशहूर कंटेस्टेंट मनीषा रानी का कास्टिंग काउच पर आया बयान अब मीडिया में चर्चा में है। अपने बयान में उन्होंने बताया कि कैसे एक बार एक शख्स ने खुद को बिग बॉस टीम का हिस्सा बताकर उन्हें फोन करके 3 बजे अपने घर पर आने को कहा था।

मनीषा रानी ने गलाट्टा इंडिया से बातचीत में कास्टिंग काउच पर एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि वो शुरू में हमेशा सबको कहती थीं कि उन्हें बिग बॉस में जाना ही जाना है। ऐसे में उनके किसी जानने वाले से उन्हें एक व्यक्ति का नंबर मिला, जिसकी उम्र 45 के आसपास थी। मनीषा ने बिग बॉस में जाने के लिए उस नंबर पर कॉन्टैक्ट किया और उसे अपनी वीडियोज भेजीं। इसके बाद उस व्यक्ति ने सारे वीडियोज देखे और उन्हें आश्वासन दिया कि उनका सिलेक्शन हो जाएगा

मनीषा आगे बताती हैं, “हम एक बार बिहार अपने घर गए थे 4-5 दिनों के लिए, लेकिन वो आदमी हमको उस समय फोन किया और बोला तुमको कलर्स पर नहीं जाना, तुमको बिग बॉस नहीं करना, घर जाके बैठ गई, तुम अभी आ जाओ मुंबई। उसके लिए हम स्पेशली टिकट लेकर मुंबई आए कि मेरा तो बिग बॉस होने वाला है। हमने इस बारे में घर में भी बता दिया। घरवालों ने बाहर सबको बता दिया। सब पूछने भी लगे। (लेकिन मुंबई आने पर कुछ हुआ नहीं)”

इंफ्लुएंसर मनीषा बताती हैं कि खुद को बिग बॉस टीम का बताने वाला व्यक्ति उन्हें अलग-अलग जगह पर बुलाता था। वो कहती हैं, “एक बार 3 बजे रात को फोन करके बोलता है कि आ जाओ मेरे घर। तो हम बोले कि हम घर तो नहीं आएँगे। तो वह चिल्लाया और बहुत रूडली बात करने लगा। उसकी बातें सुन मुझे रोना आया क्योंकि मैं मुंबई में अकेली थी। मैंने उसे कहा कि तुम घटिया हो, गंदे हो। तुम्हारी वजह से मैं अपने घर से मुंबई आ गई। उसने भी कहा कि तुम्हें इंडस्ट्री में काम करने नहीं दूँगा, तुमने मुझसे इस तरीके से कैसे बात की…।”

मनीषा कहती हैं कि इस घटना के बाद उनको एहसास हो गया था कि वो आदमी उन्हें काम दिलाने में कोई मदद नहीं करने वाला। वो उन्हें झूठी उम्मीद दे रहा था। इसलिए उन्होंने उसे तुरंत ब्लॉक कर दिया। मनीषा बताती हैं कि उन्हें उस दिन बहुत बुरा लगा था कि वो पता नहीं लोगों की बातों में क्यों आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि जब उनका नंबर बिग बॉस में आया तब उन्हें समझ आया कि कोई किसी की मदद नहीं करता है ये सब अपने काम के बल पर खुद हो जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘टुकड़े-टुकड़े कर रामगोपाल मिश्रा के शव को कर देते गायब’: फायरिंग के बीच हिंदू युवक को बचाने जो अब्दुल हमीद की छत पर पहुँचा,...

किशन ने बताया कि जब वो रामगोपाल का शव लेने गए तो सरफराज ने उनपर भी गोली चलाई, अगर वो गोली निशाने पर लगती तो शायद उनका भी शव अब्दुल हमीद के घर में मिलता।

बांग्लादेश को दिए गौरव के कई क्षण, पर अब अपने ही मुल्क नहीं लौट पा रहे शाकिब अल हसन: अंतिम टेस्ट पर भी संशय,...

शाकिब के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत अब बिना आखिरी टेस्ट खेले ही हो सकता है। उनके देश वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, और वे दुबई से अमेरिका लौट सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -