Monday, November 25, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस का '(ना) पाक इश्क' जागा, बोले मणिशंकर अय्यर- पाकिस्तान की इज्जत करो… उनके...

कॉन्ग्रेस का ‘(ना) पाक इश्क’ जागा, बोले मणिशंकर अय्यर- पाकिस्तान की इज्जत करो… उनके पास एटम बम है

मणिशंकर अय्यर ने वीडियो में कहा है, "पाकिस्तान एक संप्रभु मुल्क है, उनकी भी इज्जत है, उनकी इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात करनी है करो… लेकिन बात तो करो। बंदूक को लेकर आप घूम रहे हो। उससे क्या हल मिला… कुछ नहीं। तनाव बढ़ता जाता है। कोई भी पागल वहाँ आ जाए तो क्या होगा देश का। उनके पास एटम बम है।

लोकसभा चुनावों के बीच कॉन्ग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने पाकिस्तान की जमकर पैरवी की है। उसे समृद्ध मुल्क बताया है और कहा है कि भारत को पाकिस्तान से अच्छे से बात करनी चाहिए न कि उन्हें बंदूक दिखानी चाहिए। उन्होंने यूट्यूब चैनल The Ewer (Chill-pill) पर अपनी किताबों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए टिप्पणी की। उनके इस बयान के वायरल होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने करारा जवाब दिया है।

मणिशंकर अय्यर की वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने बोला, “पाकिस्तान एक संप्रभु मुल्क है, उनकी भी इज्जत है, उनकी इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात करनी है करो… लेकिन बात तो करो। बंदूक को लेकर आप घूम रहे हो। उससे क्या हल मिला… कुछ नहीं। तनाव बढ़ता जाता है। कोई भी पागल वहाँ आ जाए तो क्या होगा देश का। उनके पास एटम बम है। हमारे पास भी है, लेकिन किसी पागल ने बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो आठ सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुँचेगी। आप उसको इस्तेमाल करने को रोको, उससे बात करो, उसको इज्जत दो तो तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे, मगर आपने उसको ठुकरा दिया तो फिर क्या होगा।”

अय्यर ने आगे कहा, “दुनिया का विश्व गुरु बनना हो तो यह जरूरी है दिखाने के लिए कि जितना भी खराब हो हमारा समस्या पाकिस्तान के साथ, उसका हल निकालने के लिए हम मेहनत कर रहे हैं। पिछले दस साल से सारी मेहनत बंद है। मस्कुलर पॉलिसी दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है।”

उनके इसी ट्वीट में बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने क्लास लगाई। पूनावाला ने कहा कॉन्ग्रेस का पाकिस्तान प्रेम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कॉन्ग्रेस भारत में आतंकवादी भेजने वाले पाकिस्तान को इज्जत देने की बात कर रही है। कॉन्ग्रेस का हाथ आतंकवादियों एवं पाकिस्तान के साथ दिख रहा है और अब इसका एक और प्रमाण सामने आ गया।

पूनावाला ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा, “कॉन्ग्रेस परिवार के करीबी मणिशंकर अय्यर जो कि पीएम मोदी को हटाने के लिए एक बार पाकिस्तान से मदद माँगने भी गए थे, अब वह पाकिस्तान की ताकत और उसके परमाणु बम को दिखा रहे हैं।”

मणिशंकर अय्यर, भारत में आतंकवादी भेजने वाले पाकिस्तान को इज्जत देने की बात कर रहे हैं, जबकि इसी कॉन्ग्रेस के नेता हमारी सेना के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। मणिशंकर अय्यर हमारी सेना के बंदूक लेकर घूमने, मोदी सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाने जैसे कदमों की बजाय यह चाहते हैं कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए कदम न उठाए।

उन्होंने आगे कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार के समय मुंबई में 26/11 के भयानक आतंकी हमले के बाद भी मनमोहन सिंह की सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के बजाय उसे मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दे दिया था। उनकी सरकार के समय लगातार आतंकी घटनाएँ होती थीं और भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मदद की गुहार लगाया करता था, लेकिन पीएम मोदी की सरकार में यह सबकुछ बदला। उसके बाद अब हालात यह हो गई है कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गिड़गिड़ाना पड़ रहा है… वहीं ‘कॉन्ग्रेस का हाथ’ को ‘पाकिस्तान के साथ’ के साथ देखा जा रहा है। यह उसी का एक और उदाहरण है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -