Saturday, December 21, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाखच्चर पर लाद कर सोने की तस्करी, ITBP ने लद्दाख में चीन सीमा से...

खच्चर पर लाद कर सोने की तस्करी, ITBP ने लद्दाख में चीन सीमा से दबोचे 2 तस्कर: 108 kg गोल्ड के साथ चाकू, टॉर्च और हथौड़ा भी बरामद

इस सोने को खच्चरों की पीठ पर छिपा कर रखा गया था। सोने के अलावा इनके पास से दूरबीन, टॉर्च, खाने-पीने का सामान, कुछ अन्य चीनी वस्तुएँ, दूध, 2 चाकू और एक हथौड़ा भी बरामद हुआ।

‘भारत तिब्बत सीमा पुलिस’ (ITBP) ने चीन सीमा से सोने की तस्करी कर रहे 2 तस्करों को गिफ्तार किया है। इनके पास से 108 किलो सोना बरामद किया गया है। दोनों आरोपित इस सोने को खच्चर पर लाद कर भारत की सीमा में घुस रहे थे। पकड़े गए आरोपितों के नाम 40 वर्षीय तेंजिन तारगी और 69 वर्षीय त्सेरिंग चांबा हैं। इन दोनों से पुलिस के अलावा कस्टम विभाग के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। घटना मंगलवार (9 जुलाई, 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना पूर्वी लद्दाख की है। यहाँ भारत चीन सीमा से लगभग 1 किलोमीटर दूर नार्बुला टॉप के पास सिरिगापले में ITBP की टीम गश्त कर रही थी। तस्करी और घुसपैठ रोकने के लिए सक्रिय यह गश्ती दल चिश्मूले, नार्बुला टॉप, जक्ले और जक्ला क्षेत्र की तरफ जा रहा था। मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे में ITBP की टीम को खच्चरों के साथ 2 संदिग्ध लोग दिखाई दिए। दोनों का पीछा कर के उनको रुकने की चेतावनी दी गई। आखिरकार दोनों रुक गए और उनकी तलाशी ली गई।

इनकी तलाशी के दौरान खच्चरों की पीठ पर सोना पाया गया। सोने का वजह 108 किलो निकला। इस सोने को खच्चरों की पीठ पर छिपा कर रखा गया था। सोने के अलावा इनके पास से दूरबीन, टॉर्च, खाने-पीने का सामान, कुछ अन्य चीनी वस्तुएँ, दूध, 2 चाकू और एक हथौड़ा भी बरामद हुआ। डिप्टी कमांडेंट दीपक भट्ट के नेतृत्व में ITBP की टीम ने दोनों ने पूछताछ की तो वो सोने को ले कर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। आखिरकार इन दोनों को कैम्प लाया गया। इसी के साथ पुलिस और कस्टम विभाग को भी सूचित कर दिया गया था।

सभी सुरक्षा एजेंसियों की सामूहिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपित सोने को खच्चरों पर लाद कर चीन की सीमा से भारत में घुसे थे। ये दोनों तस्कर हैं जिनके नाम तेंजिन तारगी और त्सेरिंग चांबा हैं। बरामद सोने को जब्त कर लिया गया है जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में बताई जा रही है। जाँच एजेंसियाँ यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि दोनों आरोपित सोना कहाँ से ला रहे थे और इसको भारत में किसको डिलीवरी देनी थी। फ़िलहाल पूरे मामले की जाँच जारी है। इस कार्रवाई को ITBP की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -