Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाजजिस सड़क पर सिर्फ काँवड़ियों को अनुमति, वहाँ शराब पीकर गाड़ी घुसाया, मार दी...

जिस सड़क पर सिर्फ काँवड़ियों को अनुमति, वहाँ शराब पीकर गाड़ी घुसाया, मार दी टक्कर: वामपंथी गैंग ने गाड़ी तोड़ने वाला वीडियो किया वायरल, छुपाई सच्चाई

ऑपइंडिया ने इस मामले में मुरादनगर थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी से बात की। उन्होंने बताया कि जिस मार्ग पर यह घटना हुई, वहाँ वर्तमान में किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी गई है। मुकेश सोलंकी ने बताया कि अनुमति ना होने के बाद भी गाड़ी का चालक इस मार्ग पर गाड़ी ले आया।

कांवड़ यात्रा के शुरू होने के बाद से ही इस पर दुष्प्रचार का अभियान चल पड़ा है। कांवड़ियों के हर काम को सोशल मीडिया पर गलत भावना से प्रचारित किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो गाजियाबाद के मुरादनगर से सामने आया है जिसमें कांवड़िये एक गाड़ी को तोड़ते दिखे हैं। इस घटना की सच्चाई गाजियाबाद पुलिस ने ऑपइंडिया को बताई है।

शनिवार (27 जुलाई, 2024) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसमें दिखता है कि कुछ कांवड़ियों वाले कपड़े पहने लोग एक हौंडा सिटी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। यहाँ भारी भीड़ भी जमा है। आसपास मौजूद लोग वीडियो भी बना रहे हैं। कुछ देर बाद यह वीडियो कांवड़ियों के उत्पात के रूप में प्रचारित किया जाने लगा।

इस वीडियो को कांवड़ियों के विरूद्ध लगातार प्रोपेगेंडा चलाने वाले हैंडल्स ने खूब आगे बढ़ाया। उन्होंने इसे कांवड़ियों का कानून व्यवस्था को उल्लंघन बताते हुए उन पर काफी टिप्पणियाँ की। हालाँकि, इस मामले की सच्चाई पुलिस ने ऑपइंडिया को बताई है।

ऑपइंडिया ने इस मामले में मुरादनगर थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी से बात की। उन्होंने बताया कि जिस मार्ग पर यह घटना हुई, वहाँ वर्तमान में किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर केवल पैदल कांवड़िये और उनके वाहनों को चलने की ही अनुमति है।

मुकेश सोलंकी ने बताया कि अनुमति ना होने के बाद गाड़ी का चालक इस मार्ग पर गाड़ी ले आया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे एक जगह रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और कांवड़ियों के बीच से ही गाड़ी निकालने लगा। जब वह इस रास्ते पर लगी दूसरी पुलिस पिकेट पर पहुँचा तो उसे फिर रोका गया।

उन्होंने बताया कि इसी बीच उसने किसी कांवड़िया के गाड़ी से टक्कर मार दी। इसके बाद कांवड़ियों में आक्रोश पनप गया। उन्होंने इसके कारण गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों ने 3-4 मिनट में ही तोड़फोड़ की और फिर वापस चले गए। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि गाड़ी की टक्कर के कांवड़ खंडित हो गई थी।

ऑपइंडिया से थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया कि इस मामले में कार चालक को लापरवाही के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने शराब पी रखी थी। उसके विरुद्ध पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। उसे अभी जेल भेजा गया है। बाकी स्थानों पर कांवड़ यात्रा सुचारु रूप से चल रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अर्पित त्रिपाठी
अर्पित त्रिपाठीhttps://hindi.opindia.com/
अवध से बाहर निकला यात्री...

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -