Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टमीडिया'शिवलिंग' की जगह आरफा खानुम शेरवानी ने लगा दिया 'कूड़ेदान', शिकायत दर्ज: पहले भी...

‘शिवलिंग’ की जगह आरफा खानुम शेरवानी ने लगा दिया ‘कूड़ेदान’, शिकायत दर्ज: पहले भी हिंदू घृणा दिखाती रही है ‘द वायर’ की इस्लामवादी पत्रकार

आईपीसी की धारा 173 और 174 के तहत आरफा खानुम शेरवानी के खिलाफ यह शिकायत की गई है। इसमें माँग है कि झूठी जानकारी फैलाने के आरोप में आरफा के विरुद्ध एफआईआर हो। उनके ऊपर फर्जी जानकारी और अफवाह फैलाने के आरोप हैं।

सोशल मीडिया पर शिवलिंग की जगह कूड़ेदान को दिखाने वाली आरफा खानुम शेरवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। हिंदुओं की भावना आहत करने के आरोप में लीगल हिंदू डिफेंस नाम के सोशल हैंडल से इस संबंध में एक्शन लिया गया। उन्होंने साइबर क्राइम के तहत पुलिस में शिकायत देते हुए कहा कि शेरवानी द्वारा की गई हरकत से हिंसा भड़क सकती है और समाज में अराजकता आ सकती है।

आईपीसी की धारा 173 और 174 के तहत आरफा खानुम शेरवानी के खिलाफ यह शिकायत की गई है। इसमें माँग है कि झूठी जानकारी फैलाने के आरोप में आरफा के विरुद्ध एफआईआर हो। उनके ऊपर फर्जी जानकारी और अफवाह फैलाने के आरोप हैं।

शिकायत में लिखा है, “आरोपित के बयान से समाज में अशांति फैल सकती है। आरोपित के बयान प्रथम दृष्टया झूठे हैं, जिन्हें सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से दोहराया गया। इससे सार्वजनिक समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ती है।” शिकायत में आगे कहा गया है कि मामले को भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 352, 353 (2) और 293 के तहत दर्ज किया जाना चाहिए।”

इस शिकायत की कॉपी को साझा करते हुए एलडीएफ ने कहा शिवलिंग का अपमान करने वाली आरफा बेगम के खिलाफ लीगल हिंदू का परचम लहराएगा। इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

गौरतलब है कि गुरुवार (1 अगस्त 2024) को ‘द वायर’ की आरफा खानुम शेरवानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने बाहुबली फिल्म से प्रभास की वो तस्वीर ली जिसमें वो शिवलिंग कांधे पर उठाता है। इस तस्वीर में आरफा ने शिवलिंग को डस्टबिन के साथ रिप्लेस किया जिसे देख सोशल मीडिया यूजर भड़क गए।

अपनी कुंठा निकालने के लिए आरफा ने ये ट्वीट किया था। इसमें दिखाया कूड़ेदान पकड़े ओम बिड़ला को दिखाया गया था और लिखा था कि विजन 2047 यही है। उनके इसी ट्वीट पर काफी बवाल हुआ और लोगों ने सवाल खड़े किए। अंत में हिंदुओं की भावना आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई।

मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है कि आरफा खुद तो सेकुलर दिखाने के चक्कर में हिंदुओं को बदनाम करती दिखीं हों। उनका लंबा इतिहास रहा है कि न्यूट्रल रहने के नाम पर वो इस्लाम की समर्थक और हिंदुओं की आवाज उठाने वालों का विरोध करती रही हैं। इससे पहले वो कई बार गौमूत्र, गोबर के नाम पर हिंदुओं का मजाक बना चुकी हैं। इसके अलावा वह 2022 में टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा द्वारा कही गई बात के खिलाफ भी टिप्पणी करती देखी जा चुकी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -