Sunday, September 29, 2024
Homeराजनीतिजिस कमरे में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, उसकी दीवारें टूटी मिलीं: BJP...

जिस कमरे में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, उसकी दीवारें टूटी मिलीं: BJP नेता ने शेयर किया वीडियो, रिनोवेशन के नाम पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप

अमित मालवीय ने दावा किया कि एक तरफ इस मामले में दिखाई जा रही ममता बनर्जी की उदासीनता और कोलकाता पुलिस के मामले को दबाने के असफल प्रयास के कारण गुस्से से उबल रहा है और दूसरी तरफ आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने उस कमरे की दीवारों को तोड़ दिया जहाँ ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के साथ यह क्रूरता हुई थी।

पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के गैंगरेप और हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कॉन्ग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया है कि आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की जा रही है।

अपने ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि एक तरफ इस मामले में दिखाई जा रही ममता बनर्जी की उदासीनता और कोलकाता पुलिस के मामले को दबाने के असफल प्रयास के कारण गुस्से से उबल रहा है और दूसरी तरफ आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने उस कमरे की दीवारों को तोड़ दिया जहाँ ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के साथ यह क्रूरता हुई थी।

अमित मालवीय का कहना है कि इस हरकत से कई महत्वपूर्ण सबूत नष्ट हो गए जो सीबीआई जाँच में मददगार हो सकते थे । उन्होंने बताया कि ये तोड़फोड़ चेस्ट मेडिसीन डिपार्टमेंट के भीतर बने महिला टॉयलेट और डॉक्टर रेजिडेंट एरिया में की गई है ।

वह कहते हैं कि इस बात में अब कोई संदेह नहीं रह जाता कि ममता बनर्जी अपराध के सबूत छिपाने और अपराधियी को बचाने की कोशिश में हैं जिसे लेकर माना जा रहा है कि वो टीएमसी नेता के परिवार का हो सकता है। अंत में वह जोर देते हुए कहते हैं, “बंगाल में कोई महिला सुरक्षित नहीं है।” मालूम हो कि इस मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की बात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के छात्र औरयुवा संगठनों के सदस्यों ने की थी।

बता दें कि बंगाल के आर.जी कर अस्पताल में हुई इस घटना मामले की जाँच सीबीआई के हाथ चली गई है। कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया। इस बीच, पीड़ित डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिससे पता चलता है कि कैसे महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की हदें पार की गईं। उनके चेहरे से लेकर प्राइवेट पार्ट तक में चोट आई।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।
[td_block_social_counter custom_title="हमसे जुड़ें" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#fb5100" facebook="opindia.in" twitter="opindia_in" youtube="channel/UCWt3UbeNDgNd97-VREMtS4g" instagram="opindia_in" open_in_new_window="y" f_header_font_family="420"]

प्रचलित ख़बरें