उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक फ़्लैट के अंदर कुरानख्वानी किए जाने से विवाद खड़ा हो गया है। आसपास के लोगों ने आरोप लगाया है कि फ़्लैट के अंदर मदरसा बना दिया गया है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें इस्लामी वेशभूषा में कई लोगों को एक जगह जमा देखा जा सकता है। एक सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई भी की गई है। घटना रविवार (25 अगस्त, 2024) रात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला गाजियाबाद जिले के थाना क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक का है। यहाँ रविवार की रात में चित्रवान सोसाइटी के एक फ़्लैट में स्थानीय लोगों का जमावड़ा होने लगा। लोगों का आरोप था कि सोसाइटी के एक मकान में मौलवियों को बुला कर बिना सरकारी अनुमति के मज़हबी गतिविधियाँ करवाई जा रहीं हैं। कुछ ही देर में लोग उस फ़्लैट के अंदर पहुँच गए जहाँ इस प्रकार की सूचना थी। अंदर इस्लामी वेशभूषा में कई लोग मौजूद थे जिसमें कुछ नाबालिग बच्चे भी थे।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फ़्लैट के अंदर मौजूद लोगों को चाय-नाश्ता लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियो बना रहे व्यक्ति ने वहाँ चल रहे कार्यक्रम को बिना अनुमति के होने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फ़्लैट को पूरी तरह से मदरसा बना दिया गया है। कुरानख्वानी के बाद जब वो लोग वापस लौट रहे थे तो उनको सोसाइटी के गार्ड ने रोक कर पूछताछ की। आरोप है कि इस बात पर वो आरोपित भड़क गए और उन्होंने गार्ड की पिटाई कर दी।
उक्त प्रकरण के संबंध में श्रीमति पूनम मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी की वीडियो बाइट– pic.twitter.com/HO7F5qFItZ
— DCP RURAL COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPRuralGZB) August 25, 2024
सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी पिटाई करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी गई है। जिस महिला के फ़्लैट में यह जमावड़ा लगा था उसकी मालकिन का कहना है कि उनकी बेटी लम्बे समय से बीमार थी। इसी बीमारी से निजात पाने के लिए उन्होंने घर में कुरान ख्वानी का कार्यक्रम रखा था। फिलहाल ACP वेबसिटी पूनम मिश्रा के मुताबिक़ पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि जाँच में बाद आए निष्कर्ष से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।