BREAKING: Motorcycle used by Kolkata rape-murder accused Sanjoy Roy was registered in the name of Kolkata Police Commissioner, reports @Sreya_Chattrjee quoting CBI sources https://t.co/WTtG3uhj90
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 27, 2024
मोटर साइकल से जुड़ी इतनी बड़ी जानकारी वायरल होने के बाद इस संबंध में कोलकाता पुलिस ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस को मिलने वाली हर गाड़ी कोलकाता कमिशनर के नाम ही रजिस्टर होती है। देख सकते हैं कि कोलकाता पुलिस के ट्वीट में लिखा है- “आर जी कर अस्पताल मामले के मुख्य आरोपित संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक कोलकाता कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर थी, जिसे कोलकाता पुलिस ने सीज करके सीबीआई को दे दिया था। कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस मसले पर कन्फ्युजन बढ़ा रहे हैं। सबको बता दें कि हर सरकारी गाड़ी यूनिट में असाइन होने से पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर होती है।”
— Kolkata Police (@KolkataPolice) August 27, 2024
गौरतलब है डॉक्टर रेप-मर्डर केस में इससे पहले इंडिया टुडे की ही रिपोर्ट में संजय रॉय को लेकर जानकारी सामने आई थी कि वो 8-9 अगस्त की रात में अस्पताल के सेमिनार हॉल में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करके एक पुलिसकर्मी के घर जाकर सोया था। पुलिस वाले का नाम अनूप दत्ता बताया गया था जो राज्य पुलिस में एएसआई के पद पर हैं। इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आई थी कि घटना से पहले जो संजय रॉय रेड लाइट एरिया में अपने दोस्त को लेकर घूमा था, लड़की को छेड़ा था वो भी इसी बाइक पर था। यह बाइक 2014 में पंजीकृत हुई थी। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने इसे जब्त कर लिया था।